"शांति समझौता खारिज किया तो सब कुछ हो जाएगा बर्बाद", ट्रंप ने हमास को दी चेतावनी

Vivek Kumar   | ANI
Published : Oct 03, 2025, 10:05 PM IST
US President Donald Trump (Photo/Reuters)

सार

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को कड़ी चेतावनी दी है। कहा है कि अगर गाजा शांति समझौता नहीं माना गया तो सबकुछ तबाह हो जाएगा। हमास के पास शांति समझौते पर सहमत होने का आखिरी मौका है।

Israel Hamas War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को हमास को कड़ी चेतावनी दी। कहा कि यह आतंकवादी संगठन “सैन्य रूप से फंस चुका है”। उसे क्षेत्रीय और वैश्विक शक्तियों द्वारा समर्थित शांति समझौते को मानने का आखिरी मौका दिया गया है।

ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में, ट्रंप ने लिखा, “हमास कई सालों से मध्य पूर्व में एक क्रूर और हिंसक खतरा रहा है। उन्होंने लोगों को मारा है, जिसका अंत 7 अक्टूबर को इजरायल में हुए नरसंहार के साथ हुआ। इसमें बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग और कई युवा लड़के-लड़कियां मारे गए। वे अपने भविष्य का जश्न मनाने की तैयारी कर रहे थे।”

हमास के लोग सैन्य रूप से फंसे हैं, खत्म कर दी जाएगी उनकी जिंदगी 

ट्रंप ने कहा, “7 अक्टूबर के हमले के बदले में 25,000 से ज्यादा हमास के सदस्य पहले ही मारे जा चुके हैं। बाकी ज्यादातर घिरे हुए हैं। सैन्य रूप से फंसे हुए हैं। बस मेरे 'गो,' कहने का इंतजार कर रहे हैं ताकि उनकी जिंदगी जल्दी से खत्म कर दी जाए। बाकी लोगों के लिए, हम जानते हैं कि तुम कहां हो और कौन हो और तुम्हें ढूंढकर मार दिया जाएगा।”

ट्रंप ने आम लोगों से सुरक्षा की तलाश करने का आह्वान किया और कहा, “मैं सभी निर्दोष फिलिस्तीनियों से कह रहा हूं कि तुरंत इस इलाके को छोड़कर गाजा के सुरक्षित हिस्सों में चले जाएं, जहां भविष्य में बड़ी संख्या में मौतें हो सकती हैं। मदद के लिए इंतजार कर रहे लोग सभी की अच्छी तरह से देखभाल करेंगे।”

ऐतिहासिक अवसर है गाजा पीस डील

गाजा पीस डील को ऐतिहासिक राजनयिक अवसर के रूप में पेश करते हुए, ट्रंप ने कहा, "हालांकि, हमास के लिए सौभाग्य की बात है कि उन्हें एक आखिरी मौका दिया जाएगा! मध्य पूर्व के महान, शक्तिशाली और बहुत अमीर देशों ने और आसपास के क्षेत्रों ने अमेरिका के साथ मिलकर इजरायल के साइन के साथ, मध्य पूर्व में 3000 सालों के बाद शांति के लिए सहमति व्यक्त की है। यह सौदा बाकी बचे सभी हमास लड़ाकों की जान भी बख्श देगा।"

यह भी पढ़ें- Explainer: इस्लामिक NATO बना सकते हैं मुस्लिम देश, क्या इस 1 वजह से पड़ी जरूरत

ट्रंप ने कहा, “गाजा पीस डील के बारे में पूरी दुनिया को पता है। यह सभी के लिए बहुत अच्छा है। हम किसी भी तरह से मध्य पूर्व में शांति स्थापित करेंगे। हिंसा और खून-खराबा बंद हो जाएगा।”

यह भी पढ़ें- "तेल खरीद पर अमेरिका के दबाव के आगे नहीं.." पुतिन ने ट्रंप की नीतियों पर भी साधा निशाना

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

पाकिस्तानी संसद में गधे के घुसने का वीडियो वायरल, जानें क्या है इसका सच
भिखारी पाकिस्तान की एयरलाइंस को क्यों खरीदना चहती है Asim Munir की सेना?