आईएस के मददगार जर्मन्स को सजा, 8 महिलाएं और 23 बच्चों को भी सीरिया से वापसी

कोर्ट के अनुसार दोनों आरोपी साल 2011 से दक्षिणी बाडेन के इलाके में एक जेहादी सर्किल का हिस्सा थे। इस जेहादी सर्किल का काम धर्म परिवर्तन, इमिग्रेशन और जेहाद के अलावा सीरिया की राजनीतिक घटनाओं पर नजर रखने जैसी गतिविधियों को अंजाम देना था। 

बर्लिन। जर्मनी (Germany) में आतंकवादी संगठन आईएस (Islamic States) के दो मददगारों को कैद की सजा सुनाई गई है। दोनों को निलंबित कैद की सजा मिली है। श्टुटगार्ट हाईकोर्ट (Stuttgart Highcourt) ने दोनों आरोपियों को विदेश में टेररिस्ट संगठन की मदद का दोषी पाया है। इसमें एक आरोपी पर टेरर फंडिंग (terror funding) का भी दोषी पाया गया है। कोर्ट ने 44 वर्षीय अभियुक्त को दो साल की निलंबित कैद की सजा दी गई तो 30 वर्षीय अभियुक्त को 20 महीने की निलंबित कैद की सजा दी है। इसके पहले सीरिया से वापस लाई गई छह महिलाओं आईएस के समर्थन के कारण हिरासत में ले लिया गया था।
 
कई सालों से जेहादी सर्किल से थे जुड़े, कबूला जुर्म

कोर्ट के अनुसार दोनों आरोपी साल 2011 से दक्षिणी बाडेन के इलाके में एक जेहादी सर्किल का हिस्सा थे। इस जेहादी सर्किल का काम धर्म परिवर्तन, इमिग्रेशन और जेहाद के अलावा सीरिया की राजनीतिक घटनाओं पर नजर रखने जैसी गतिविधियों को अंजाम देना था। इस सर्किल के दो लोग 2013 में आईएस के साथ लड़ने के लिए सीरिया गए। दोनों ने उसके बाद आईएस के लड़ाकों को 8,000 यूरो भी भेजा। अदालत में दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल लिया है। अदालत ने उनको सजा देते हुए यह उम्मीद जताया है कि वे अब आगे अपराध नहीं करेंगे। इसलिए उनको निलंबित कैद की सजा हुई है। 

Latest Videos

क्या होता है निलंबित कैद?

जर्मनी में निलंबित कैद का प्रावधान है, जिसमें अभियुक्त मुचलके पर जेल के बाहर रहता है लेकिन उसे सजायाफ्ता माना जाता है। कोई और अपराध करने पर उसे जेल की निलंबित सजा भी काटनी पड़ती है।

8 महिलाओं और 23 बच्चों को वापस लाया गया

सीरिया से 8 जर्मन महिलाओं और 23 बच्चों को भी जर्मनी लाया गया है। ये महिलाएं कुछ समय पहले जिहादी संगठन आईएस के समर्थन के लिए सीरिया गई थीं और आईएस के पतन के बाद कुर्दों के हिरासत केंद्रों में रह रही थीं। जर्मनी के विदेश मंत्री हाइको मास ने कहा कि महिलाओं और बच्चों की वापसी डेनमार्क के साथ मिलकर की गई जबकि अमेरिका ने लॉजिस्टिक मदद दी है। जर्मन विदेश मंत्री ने कहा कि बच्चे बेकसूर हैं, वे बिना किसी गलती के इस स्थिति में फंस गए। माताओं को अपने कृत्यों के लिए जवाब देना होगा। गिरफ्तार महिलाओं के खिलाफ आपराधिक जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें:

इंडियन स्पेस एसोसिएशन के उद्घाटन पर बोले पीएम मोदी- 21वीं सदी में दुनिया को एकजुट करने के लिए स्पेस सबसे अहम

बेखौफ आतंकवादी: पीर पंजाल रेंज में आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई में चार जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर में एनआईए की रेड: कर्नाटक में दामुदी की गिरफ्तारी के बाद तेज हुई कार्रवाई

भारत में ब्लैक आउट का खतरा: केंद्रीय उर्जा मंत्री ने टाटा पॉवर गेल को चेताया-गैर जिम्मेदाराना संदेश देंगे तो होगी कार्रवाई

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025