टेक्सास पहला नहीं, इस साल हुए 200 खूनी हमले, अमरीकी सरकार के लिए सिरदर्द बना घोस्ट गन, जानिए क्या है ये

बीते मंगलवार को अमरीकी राज्य टेक्सास के प्राथमिक स्कूल में हुई गोलीबारी यहां कोई पहली बार नहीं है। अमरीका में इस साल ऐसी करीब दो सौ फायरिंग की घटनाएं हो चुकी हैं। वहीं, फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने बोस्टन से घोस्ट गन की एक फैक्ट्री  का पर्दाफाश किया  है।

Asianet News Hindi | / Updated: May 26 2022, 09:02 AM IST

नई दिल्ली। भारत में आमतौर पर देसी कट्टे के बारे में सभी लोग जानते होंगे। हालांकि, अब यहां देसी कट्टे की जगह अवैध पिस्टल ने ले ली है। मगर भारत में कट्टा कहें या पिस्टल, अमरीका में इसे घोस्ट गन कहते हैं। इस घोस्ट गन की वजह से इन दिनों पूरा अमरीका परेशान है और खासकर, अमरीकी राष्ट्रपति जो बिडेन की नाक में इसने दम कर रखा है। शायद यही वजह है कि पांच दिन बाद मंगलवार को क्वॉड बैठक से लौटने पर उन्हें टेक्सास की दिल दहलाने वाली घटना से रूबरू होना पड़ा, इसके बाद मजबूरी में उन्होंने कहा, मैं थका हुआ और बीमार हूं, मगर इस पर एक्शन लेना जरूरी हो गया है। 

बहरहाल, माना जा रहा है कि जो बिडेन शरू से घोस्ट गन के खिलाफ थे और अब जल्द ही वे इस पर रोक के लिए नया कानून लाने वाले हैं। दरअसल, अमरीका में घोस्ट गन उस अवैध बंदूक को कहते हैं, जिस पर कोई नंबर नहीं होता और इसीलिए वाररदात के बाद कोई पकड़ में नहीं आता। 

Latest Videos

बिडेन ला रहे नए कानून, इसके बाद बंदूक की  परिभाषा बदल जाएगी
दरअसल, लाइसेंसी बंदूकों में कंपनियों को सीरियल नंबर डालने होते हैं। इसे बाकायदा लाइसेंस के साथ जारी किया जाता है और अमरीका में लाइसेंसी बंदूक हासिल करना टेढ़ी खीर है। मगर घोस्ट गन के अलग-अलग सामान ऑनलाइन आसानी से मिल जात हैं और इन्हें असेंबल करके गन बनाई जा सकती है। ऐसे में जिन्हें वारदात करनी होती है, वे यही तरकीब अपनाते हैं। माना जा रहा है कि बिडेन जो नया कानून लाने पर विचार कर रहे हैं, उसके तहत यह बेहद सख्त होगा और बंदूक की परिभाषा चेंज हो जाएगी। घोस्ट के गन के सामानों पर भी सीरियल नंबर दिए जाएंगे, जिसके बाद घोस्ट गन के जरिए भी डीलर और खरीददार तक का पता लगाया जा सकेगा। 

अकेले इस साल फायरिंग की  करीब दो सौ घटनाएं 
वहीं, टेक्सास में मंगलवार को 19 लोगों की हत्या का मामला कोई पहली बार नहीं हैं। यहां मॉस फायरिंग के कई मामले  पहले भी आ चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस  साल अब तक फायरिंग की करीब दो सौ घटनाएं सामने आई हैं। इसमें हाल ही में न्यूयार्क के बफेलो सुपर मार्केट में  हुई फायरिंग की घटना भी शामिल है, जिसमें दस लोगों की मौत हुई थी। इस घटना के आरोपी की उम्र 18 वर्ष थी। 

ज्यादातर आरोपी 18 से 21 साल के युवक 
वहीं, टेक्सास में ही पिछले साल 19 अप्रैल को बीच सड़क पर फायरिंग में तीन लोगों की मौत हुई, जबकि 23 मार्च 2021 को कोलारॉडो में फायरिंग कर दस लोगों की हत्या कर दी गई थी इस घटना को 21 साल के युवक ने अंजाम दिया था। 17 मार्च 2021 को जॉर्जिया में स्पॉ सेंटर पर फायरिंग हुई, जिसमें आठ लोग मारे गए थे। 

हटके में खबरें और भी हैं..

बेटे के अंतिम संस्कार में गई महिला को एक लड़के से हुआ प्यार, बाद में कर ली शादी, दोनों की उम्र आपको चौंका देगी 

यह लड़की रोज पीती है कुत्ते का यूरीन, बोली- होते हैं कई फायदे

Amazon बेच रहा 26 हजार की बॉल्टी और 10 हजार के मग, यूजर ने पूछा- इसका क्या करें

नाले में गिरे बेटे को बचाने महिला ने लगा दी जान की बाजी, कहा- यह जीवन का सबसे भयानक दिन था

Share this article
click me!

Latest Videos

Congress LIVE: मुंबई, महाराष्ट्र में रमेश चेन्निथला और नाना पटोले द्वारा प्रेस वार्ता
Ayodhya Deepotsav: हेलीकॉप्टर से उतरे प्रभु राम, CM योगी ने खुद खींचा रथ और किया राज्याभिषेक
Diwali 2024: दिवाली पर संध्या पूजा से लेकर लक्ष्मी पूजन तक, जानें सभी शुभ मुहूर्त
LIVE: अयोध्या धाम में भव्य दीपोत्सव- 2024
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया