टेक्सास पहला नहीं, इस साल हुए 200 खूनी हमले, अमरीकी सरकार के लिए सिरदर्द बना घोस्ट गन, जानिए क्या है ये

बीते मंगलवार को अमरीकी राज्य टेक्सास के प्राथमिक स्कूल में हुई गोलीबारी यहां कोई पहली बार नहीं है। अमरीका में इस साल ऐसी करीब दो सौ फायरिंग की घटनाएं हो चुकी हैं। वहीं, फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने बोस्टन से घोस्ट गन की एक फैक्ट्री  का पर्दाफाश किया  है।

नई दिल्ली। भारत में आमतौर पर देसी कट्टे के बारे में सभी लोग जानते होंगे। हालांकि, अब यहां देसी कट्टे की जगह अवैध पिस्टल ने ले ली है। मगर भारत में कट्टा कहें या पिस्टल, अमरीका में इसे घोस्ट गन कहते हैं। इस घोस्ट गन की वजह से इन दिनों पूरा अमरीका परेशान है और खासकर, अमरीकी राष्ट्रपति जो बिडेन की नाक में इसने दम कर रखा है। शायद यही वजह है कि पांच दिन बाद मंगलवार को क्वॉड बैठक से लौटने पर उन्हें टेक्सास की दिल दहलाने वाली घटना से रूबरू होना पड़ा, इसके बाद मजबूरी में उन्होंने कहा, मैं थका हुआ और बीमार हूं, मगर इस पर एक्शन लेना जरूरी हो गया है। 

बहरहाल, माना जा रहा है कि जो बिडेन शरू से घोस्ट गन के खिलाफ थे और अब जल्द ही वे इस पर रोक के लिए नया कानून लाने वाले हैं। दरअसल, अमरीका में घोस्ट गन उस अवैध बंदूक को कहते हैं, जिस पर कोई नंबर नहीं होता और इसीलिए वाररदात के बाद कोई पकड़ में नहीं आता। 

Latest Videos

बिडेन ला रहे नए कानून, इसके बाद बंदूक की  परिभाषा बदल जाएगी
दरअसल, लाइसेंसी बंदूकों में कंपनियों को सीरियल नंबर डालने होते हैं। इसे बाकायदा लाइसेंस के साथ जारी किया जाता है और अमरीका में लाइसेंसी बंदूक हासिल करना टेढ़ी खीर है। मगर घोस्ट गन के अलग-अलग सामान ऑनलाइन आसानी से मिल जात हैं और इन्हें असेंबल करके गन बनाई जा सकती है। ऐसे में जिन्हें वारदात करनी होती है, वे यही तरकीब अपनाते हैं। माना जा रहा है कि बिडेन जो नया कानून लाने पर विचार कर रहे हैं, उसके तहत यह बेहद सख्त होगा और बंदूक की परिभाषा चेंज हो जाएगी। घोस्ट के गन के सामानों पर भी सीरियल नंबर दिए जाएंगे, जिसके बाद घोस्ट गन के जरिए भी डीलर और खरीददार तक का पता लगाया जा सकेगा। 

अकेले इस साल फायरिंग की  करीब दो सौ घटनाएं 
वहीं, टेक्सास में मंगलवार को 19 लोगों की हत्या का मामला कोई पहली बार नहीं हैं। यहां मॉस फायरिंग के कई मामले  पहले भी आ चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस  साल अब तक फायरिंग की करीब दो सौ घटनाएं सामने आई हैं। इसमें हाल ही में न्यूयार्क के बफेलो सुपर मार्केट में  हुई फायरिंग की घटना भी शामिल है, जिसमें दस लोगों की मौत हुई थी। इस घटना के आरोपी की उम्र 18 वर्ष थी। 

ज्यादातर आरोपी 18 से 21 साल के युवक 
वहीं, टेक्सास में ही पिछले साल 19 अप्रैल को बीच सड़क पर फायरिंग में तीन लोगों की मौत हुई, जबकि 23 मार्च 2021 को कोलारॉडो में फायरिंग कर दस लोगों की हत्या कर दी गई थी इस घटना को 21 साल के युवक ने अंजाम दिया था। 17 मार्च 2021 को जॉर्जिया में स्पॉ सेंटर पर फायरिंग हुई, जिसमें आठ लोग मारे गए थे। 

हटके में खबरें और भी हैं..

बेटे के अंतिम संस्कार में गई महिला को एक लड़के से हुआ प्यार, बाद में कर ली शादी, दोनों की उम्र आपको चौंका देगी 

यह लड़की रोज पीती है कुत्ते का यूरीन, बोली- होते हैं कई फायदे

Amazon बेच रहा 26 हजार की बॉल्टी और 10 हजार के मग, यूजर ने पूछा- इसका क्या करें

नाले में गिरे बेटे को बचाने महिला ने लगा दी जान की बाजी, कहा- यह जीवन का सबसे भयानक दिन था

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News