
नई दिल्ली। भारत में आमतौर पर देसी कट्टे के बारे में सभी लोग जानते होंगे। हालांकि, अब यहां देसी कट्टे की जगह अवैध पिस्टल ने ले ली है। मगर भारत में कट्टा कहें या पिस्टल, अमरीका में इसे घोस्ट गन कहते हैं। इस घोस्ट गन की वजह से इन दिनों पूरा अमरीका परेशान है और खासकर, अमरीकी राष्ट्रपति जो बिडेन की नाक में इसने दम कर रखा है। शायद यही वजह है कि पांच दिन बाद मंगलवार को क्वॉड बैठक से लौटने पर उन्हें टेक्सास की दिल दहलाने वाली घटना से रूबरू होना पड़ा, इसके बाद मजबूरी में उन्होंने कहा, मैं थका हुआ और बीमार हूं, मगर इस पर एक्शन लेना जरूरी हो गया है।
बहरहाल, माना जा रहा है कि जो बिडेन शरू से घोस्ट गन के खिलाफ थे और अब जल्द ही वे इस पर रोक के लिए नया कानून लाने वाले हैं। दरअसल, अमरीका में घोस्ट गन उस अवैध बंदूक को कहते हैं, जिस पर कोई नंबर नहीं होता और इसीलिए वाररदात के बाद कोई पकड़ में नहीं आता।
बिडेन ला रहे नए कानून, इसके बाद बंदूक की परिभाषा बदल जाएगी
दरअसल, लाइसेंसी बंदूकों में कंपनियों को सीरियल नंबर डालने होते हैं। इसे बाकायदा लाइसेंस के साथ जारी किया जाता है और अमरीका में लाइसेंसी बंदूक हासिल करना टेढ़ी खीर है। मगर घोस्ट गन के अलग-अलग सामान ऑनलाइन आसानी से मिल जात हैं और इन्हें असेंबल करके गन बनाई जा सकती है। ऐसे में जिन्हें वारदात करनी होती है, वे यही तरकीब अपनाते हैं। माना जा रहा है कि बिडेन जो नया कानून लाने पर विचार कर रहे हैं, उसके तहत यह बेहद सख्त होगा और बंदूक की परिभाषा चेंज हो जाएगी। घोस्ट के गन के सामानों पर भी सीरियल नंबर दिए जाएंगे, जिसके बाद घोस्ट गन के जरिए भी डीलर और खरीददार तक का पता लगाया जा सकेगा।
अकेले इस साल फायरिंग की करीब दो सौ घटनाएं
वहीं, टेक्सास में मंगलवार को 19 लोगों की हत्या का मामला कोई पहली बार नहीं हैं। यहां मॉस फायरिंग के कई मामले पहले भी आ चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस साल अब तक फायरिंग की करीब दो सौ घटनाएं सामने आई हैं। इसमें हाल ही में न्यूयार्क के बफेलो सुपर मार्केट में हुई फायरिंग की घटना भी शामिल है, जिसमें दस लोगों की मौत हुई थी। इस घटना के आरोपी की उम्र 18 वर्ष थी।
ज्यादातर आरोपी 18 से 21 साल के युवक
वहीं, टेक्सास में ही पिछले साल 19 अप्रैल को बीच सड़क पर फायरिंग में तीन लोगों की मौत हुई, जबकि 23 मार्च 2021 को कोलारॉडो में फायरिंग कर दस लोगों की हत्या कर दी गई थी इस घटना को 21 साल के युवक ने अंजाम दिया था। 17 मार्च 2021 को जॉर्जिया में स्पॉ सेंटर पर फायरिंग हुई, जिसमें आठ लोग मारे गए थे।
यह लड़की रोज पीती है कुत्ते का यूरीन, बोली- होते हैं कई फायदे
Amazon बेच रहा 26 हजार की बॉल्टी और 10 हजार के मग, यूजर ने पूछा- इसका क्या करें
नाले में गिरे बेटे को बचाने महिला ने लगा दी जान की बाजी, कहा- यह जीवन का सबसे भयानक दिन था
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।