इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध के दौरान इजरायली सेना पूरी तरह से तैयार है। हमास के किसी भी एक्शन का जवाब देने के लिए यह तैयारी है।
इजराइल और हमास के बीच लगातार जारी युद्ध के दौरान एशियानेट सुवर्णा न्यूज के संपादक अजीत हनामक्कनवर युद्ध को इजरायल से कवर कर रहे हैं। एशियानेट न्यूज नेटवर्क की टीम ने वहां पर देखा कि किस तरह से इजराइल की सेना के टैंकर युद्ध के लिए तैयार खड़े हैं। हमास की ओर से होने वाले एक्शन का जवाब देने के लिए यह तैयारी है।