हमास ने ठुकराया गाजा शांति समझौता, ट्रंप के प्लान पर विरोध!

Published : Oct 11, 2025, 11:41 PM IST
Hamas Backs Out Gaza Peace Deal

सार

Israel Palestine Ceasefire Updates: हमास ने गाजा शांति समझौते के आधिकारिक हस्ताक्षर समारोह में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया। ट्रंप की शांति योजना के कुछ हिस्सों से असहमति जताई। संगठन ने हथियार सौंपने और गाजा छोड़ने के प्रस्ताव को अस्वीकार्य बताया। 

Gaza Peace Talks: गाजा में प्रस्तावित शांति समझौते में हिस्सा लेने से हमासने शनिवार को इनकार कर दिया है। संगठन के वरिष्ठ नेता होस्साम बद्रान ने AFP को बताया कि हमास आधिकारिक हस्ताक्षर समारोह में शामिल नहीं होगा। उन्होंने कहा कि संगठन मुख्य रूप से कतर और मिस्र के मध्यस्थों के माध्यम से सीजफायर के बातचीत में सक्रिय रहा है। हमास नेताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शांति प्रस्ताव के तहत अपने सदस्यों को गाजा छोड़ने के सुझाव को असंगत और निराधार बताया। बद्रान ने कहा, 'चाहे वे हमास के सदस्य हों या नहीं, किसी भी फिलिस्तीनी को उनकी जमीन से निष्कासित करने की बात करना बिल्कुल अस्वीकार्य और बेतुका है।'

गाजा में हथियार सौंपना और शांति वार्ता

हमास ने यह भी साफ किया कि हथियार सौंपना अमेरिकी शांति योजना के तहत संभव नहीं है। यह बातचीत योग्य भी नहीं है। वहीं, ट्रंप ने कहा है कि हमास के हथियार सौंपने का मुद्दा शांति योजना के दूसरे चरण में उठाया जाएगा। बद्रान ने चेतावनी दी कि अगर दुश्मनी फिर से शुरू होती है तो हमास आक्रामकता को रोकने के लिए तैयार रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि गाजा शांति वार्ता का अगला चरण कठिन और जटिल होगा।

गाजा में जिंदगी सामान्य की ओर

इस बीच, हजारों फिलिस्तीनी गाजा के उत्तर तट की ओर लौट रहे हैं। वे पैदल, कार और गाड़ियों से अपने परित्यक्त घरों में वापस जा रहे हैं। यह संकेत है कि इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम फिलहाल लागू है। पहले चरण के तहत अमेरिकी मध्यस्थता में हुए समझौते के अनुसार, इजराइली सैनिकों ने गाजा से अपनी तैनाती वापस ली। यह युद्ध हजारों लोगों की जान लेने और इलाके को भारी नुकसान पहुंचाने के बाद हुआ। जानकारों का मानना है कि शांति प्रक्रिया का दूसरा चरण और भी चुनौतीपूर्ण रहेगा। हमास और अमेरिका के बीच मतभेद इस शांति समझौते को प्रभावित कर सकते हैं। इसके बावजूद, दोनों पक्षों की बातचीत जारी है और यह देखना अहम होगा कि क्या कोई स्थायी समाधान निकाला जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- अगर गाजा में शांति हो सकती है, तो रूस-यूक्रेन में क्यों नहीं- जेलेंस्की

इसे भी पढ़ें- Israel Hamas War: 67000 मौतें, 5 करोड़ टन मलबा..युद्ध के 2 साल बाद कैसा दिखता है गाजा

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

13 लोगों के हत्यारे को पीड़ित के 13 वर्षीय रिश्तेदार ने 80 हजार लोगों के सामने दी फांसी
दिल्ली में पुतिन का पावर शो! मोदी-पुतिन मुलाकात में क्या हुआ? देखिए अंदर की शानदार तस्वीरें