रिपोर्ट में शॉकिंग खुलासा: 7 अक्टूबर को हमले में हमास ने महिलाओं के साथ की बर्बर यौन हिंसा

Published : Dec 29, 2023, 10:54 AM IST
israel hamas

सार

हाल ही में जारी की गई रिपोर्ट में शॉकिंग खुलासे किए गए हैं। इसमें बताया गया है कि बीते 7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर हमले के बाद किस तरह से इजराइली महिलाओं के साथ यौन हिंसा की थी। 

Israel Hamas War. इजराइल पर हमास के हमले को लेकर एक और चौंकाने वाला खुलासा किया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि दक्षिण इजराइल पर हमले के बाद हमास के लड़ाकों ने इजराइली महिलाओं के साथ बर्बर तरीके से यौन हिंसा भी की थी। न्यूयार्क टाइम्स ने दो महीने की जांच-पड़ताल के बाद आतंकियों द्वारा यौन हिंसा का खुलासा किया है। यह भी बताया गया है कि कई स्थानों पर अलग-अलग तरीके से बर्बरतापूर्वक महिलाओं के साथ यौन हिंसा की गई।

पीड़ितों ने खुद बताई हिंसा की कहानी

पीड़ितों में से एक महिला ने बताया कि वह दो बच्चों की मां है और 7 अक्टूबर को वह उस पार्टी में मौजूद थी, जहां हमास ने अचानक हमला बोला था। महिला ने बताया कि जब वह अपने दोस्तों की तलाश कर रही थी, तब सड़क पर देखा कि एक महिला जो कि आधे कपड़े पहनी थी और उसका चेहरा भी जला दिया गया था, वह चिल्ला रही थी। बाद में इजराइली पुलिस ने वीडियो के आधार पर माना कि महिला के साथ रेप किया गया था। इजराइल पर हमले के बाद ऐसे कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हुई थी। हमास ने महिला सुरक्षाकर्मियों के साथ भी इसी तरह का बर्बर व्यवहार किया था, जिसका वीडियो पूरी दुनिया में वायरल हुआ।

जांच में और क्या-क्या सामने आया

जांच के दौरान करीब 7 ऐसे स्थानों की पहचान की गई, जहां पर इजराइली महिलाओं के साथ रेप किए गए थे। इसमें सुरक्षाकर्मी, मेडिकल पर्सन, कम उम्र की बच्चियां तक शामिल थीं। न्यूयार्क टाइम्स ने अपनी पड़ताल के दौरान करीब 150 लोगों का इंटरव्यू किया जिसके बाद 7 अक्टूबर के हमले की यह बर्बर तस्वीर सामने आई। हमास के आतंकियों ने पार्टी, मिलिट्री बेस, गाजा बार्डर के हाईवे पर इसी तरह से गोलीबारी और हिंसा की थी। इजराइली अथॉरिटी ने ऐसी करीब 30 लाशें महिलाओं और बच्चियों की बरामद की थी, जिनके साथ अत्याचार किया गया था। न्यूयार्क टाइम्स ने कई वीडियो भी सामने लाए हैं। वहीं, हमास ने यौन हिंसा के आरोपों से इनकार किया है।

यह भी पढ़ें

कोलाराडो के बाद दूसरे राज्य ने भी ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव के लिए अयोग्य ठहराया, अब आगे क्या?

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

शादी का झूठा वादा कर दुष्कर्म का आरोप, बुरा फंसा तेज गेंदबाज!
मुंह में गिरी पत्ती थूकने पर 86 साल के बुजुर्ग पर 30000 का जुर्माना, पढ़ें इस देश की अजीब कहानी