हमास के आतंकियों ने पार की दरिंदगी की हद, लाशों के सामने ही किया इजरायली महिलाओं से रेप

फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने शनिवार 7 अक्टूबर को अचानक इजरायल पर 5000 रॉकेट से हमला किया। हमास के आतंकियों ने इजराइल के कई सैनिकों और महिलाओं को किडनैप कर उनके साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दीं।

Israel Hamas War Update: फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने शनिवार 7 अक्टूबर को अचानक इजरायल पर 5000 रॉकेट से हमला किया। इस हमले में इजराइल के 700 लोगों की मौत हो गई, जबकि हमास के आतंकियों ने इजराइल के कई सैनिकों और महिलाओं को किडनैप कर लिया। हमास के आतंकियों की क्रूरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने महिलाओं के सिर काटने के बाद लाश के साथ भी दरिंदगी की सारी हदें पार कर दीं।

हमास ने शनिवार 7 अक्टूबर को इजराइल में चल रहे एक म्‍यूजिकल फेस्‍ट के दौरान हमला किया। इतना ही नहीं, हमास के आतंकी जमीन और समुद्र के रास्ते से भी इजरायल में घुस गए और लोगों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। इजराइल में एक ही जगह पर हमास के आतंकियों ने 260 लोगों की जान ले ली।

Latest Videos

कई लोगों के सिर में मारी गोली

हमास के आतंकी हमले में जिंदा बची एक महिला ने अपने दोस्‍त के सामने उनकी दरिंदगी का किस्सा सुनाया। महिला ने बताया कि हमास के आतंकियों ने लाश के सामने ही कई औरतों से रेप किया। वहीं, कई पुरुषों के सिर में गोली मार दी।

लाशों के सामने औरतों से किया बलात्कार

हमास के हमले में बचे एक प्रत्यक्षदर्शी ने आतंकियों की दरिंदगी बयां करते हुए कहा- मेरे सामने कई लाशें बिछी हुई थीं। इनमें ज्‍यादातर डेडबॉडी जवान महिलाओं के थे। इन शवों पर कपड़े न के बराबर थे। आतंकियों ने कई महिलाओं के साथ पुरुषों के शवों के सामने ही बलात्कार किया। उनसे जान बचाने के लिए कुछ लोग झाड़ियों की तरफ भागे लेकिन आतंकियों ने उनके सिर में गोली मार दी।

चारों तरफ से बरसा रहे थे गोलियां

हमास के हमले में बचे एक शख्स ने बताया- मैं किसी तरह बचकर एक झाड़ी में जाकर छुप गया। मेरे चारों तरफ से तड़ातड़ गोलियों की बरसात हो रही थी। मेरे पास अपनी जान बचाने के लिए कोई हथियार नहीं था। मैंने किसी तरह खुद को बचाते हुए सिक्‍योरिटी तक पहुंचने का रिस्क उठाया। जब मुझे मिलिट्री और पुलिस की गाड़ियां दिखीं तब जाकर जान में जान आई।

हमास के आतंकियों से बरामद हुई ये चीजें

प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, इजराइल डिफेंस फोर्स (IDF) के सैनिकों ने हमास के कई आतंकियों को पकड़ लिया। जब उन्होंने आतंकियों के ट्रकों की तलाशी ली तो उसमें कई खतरनाक हथियार मिले। हमास के आतंकियों के पास से RPG लांचर, हाई टेक कम्‍युनिकेशन डिवाइसेज, एके -47 और रूस में बने हथियार भी मिले। इसके साथ ही उनके पास से कुरान की भी कई कॉपियां मिली हैं।

ये भी देखें : 

जानें कितनी ताकतवर है हमास से लड़ रही इजराइली सेना, कौन-कौन से घातक हथियार?

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन