इजरायल पर हमास के हमले के बाद इजरायल ने ऑपरेशन आयरन स्वार्ड का ऐलान करते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Israel Hamas War: इजरायल पर हमास के हमले के बाद इजरायल ने ऑपरेशन आयरन स्वार्ड का ऐलान करते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। इजरायली मंत्री ने सोमवार को गाजा के घेराबंदी का ऐलान किया। रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि इज़राइल गाजा पर पूर्ण घेराबंदी कर रहा है। गाजा में बिजली काट कर पूर्ण ब्लैक आउट कर दिया गया है। खाना, पानी और ईंधन की सप्लाई भी बंद कर दी गई है।
गाजा पर पूर्ण कब्जा की तैयारी में इजरायल
तीन दिनों की जंग में हमास पर जवाबी कार्रवाई में इजरायली सेना लगातार हजारों लड़ाकू विमानों, हेलीकॉप्टर्स व अन्य तरीके से गाजापट्टी स्थित सैकड़ों हमास के ठिकानों को नेस्तनाबूद कर रही है। गाजापट्टी में केवल मलबा और आसमान में धुंए का गुबार ही नजर आ रहा है। इजरायल ने गाजापट्टी के आसपास के कई क्षेत्रों को हमास के कब्जे या नियंत्रण से छुड़ा लिया है। इजरायली सेना ने दावा किया है कि एक लाख सैनिक गाजापट्टी पर पुन: नियंत्रण के लिए तैयार हैं।
शनिवार को हमास ने मचाया था कहर
शनिवार को 1,000 से अधिक हमास सैनिक गाजा में बार्डर फेंसिंग को तोड़ कर पास के यहूदी समुदायों में घुस गए। वहां बंदूकधारी घर-घर जाकर लोगों को मार रहे थे या उनका अपहरण कर गाजा में वापस ले जा रहे थे। इज़रायली अधिकारियों ने कहा कि गाजा में वापस ले जाए गए बंधकों में बच्चे और व्हीलचेयर पर नरसंहार में जीवित बचा एक व्यक्ति शामिल है। उधर, हमास के हमले के बाद हिजबुल्ला ने भी हमास का समर्थन करते हुए गोलीबारी में साथ देना शुरू कर दिया है। हिजबुल्ला, ईरान समर्थित हथियारबंद लोगों का ग्रुप है जिनके पास अत्याधुनिक सैन्य हथियार आदि मौजूद हैं। वह इजरायल को कई मोर्चे पर चुनौती दे रहा है। पिछले तीन दिनों में इज़राइल ने बताया कि 800 से अधिक मौतें हुई हैं। फिलिस्तीनी अधिकारियों ने कहा कि गाजा पर इजरायल के हवाई हमलों से वहां मरने वालों की संख्या 510 हो गई है। अमेरिका और ब्रिटेन के 18 नागरिकों की भी मौत इन हमलों में हुई है।
यह भी पढ़ें: