हमास की इजरायल को चेतावनी-मांगे पूरी नहीं हुई तो एक भी बंधक जीवित नहीं छोड़ा जाएगा, गाजापट्टी पर बमबारी जारी

हमास ने इजरायल को चेतावनी दी है कि अगर उसकी मांगे पूरी नहीं की जाती है तो वह किसी भी बंधक को यहां से जीवित नहीं छोड़ेगा।

Israel Hamas War: गाजापट्टी में स्थायी शांति बहाली का कोई नतीजा सामने आता नहीं दिख रहा है। हमास ने इजरायल को चेतावनी दी है कि अगर उसकी मांगे पूरी नहीं की जाती है तो वह किसी भी बंधक को यहां से जीवित नहीं छोड़ेगा। रविवार को हमास की चेतावनी के बाद इजरायल की ओर से कोई जवाब नहीं आया है।

हमास ने दी धमकी

Latest Videos

हमास की सशस्त्र शाखा के प्रवक्ता अबू ओबेदा ने टीवी पर जारी इंटरव्यू में कहा: न तो फासीवादी दुश्मन और उसका अहंकारी नेतृत्व, न ही उसके समर्थक, बिना किसी आदान-प्रदान या बातचीत व मांगों को पूरा किए बगैर अपने कैदियों को जिंदा ले जा सकते हैं न ही वह जाने देगा। हमास के प्रवक्ता ओबेदा ने कहा कि समूह इजरायली बलों से लड़ना जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि हमारे पास हर मोहल्ले, सड़क और गली में इस बर्बर कब्जे वाले से लड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। दुश्मन के विनाश का उद्देश्य हमारे प्रतिरोध की ताकत को तोड़ना है लेकिन हम अपनी भूमि पर एक पवित्र युद्ध लड़ रहे हैं।

इजरायल-हमास के बीच युद्ध विराम 1 दिसंबर को हुआ था खत्म

इजरायल-हमास के बीच युद्ध विराम 1 दिसंबर को खत्म हुआ था। इस युद्ध विराम समझौते के दौरान 105 बंधकों को रिहा किया गया था। इसमें 80 इजरायली बंधक शामिल थे। जबकि इनके बदले में 240 फिलीस्तीनी कैदियों को इजरायल ने रिहा किया था।

137 बंदी अभी भी हमास के कब्जे में

इज़राइल ने शनिवार को कहा कि फ़िलिस्तीनी क्षेत्र में 137 बंदी बचे हैं। मध्यस्थ कतर ने रविवार को कहा कि नए संघर्ष विराम को सुनिश्चित करने और अधिक बंधकों को रिहा करने के प्रयास जारी हैं। हालांकि, कतर ने इजरायल को चेतावनी भी दी है कि इजरायली बमबारी सक्सेसफुल रिजल्ट देने में बाधा पहुंचा रही है।

7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद युद्ध

दरअसल, 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास के लड़ाकों ने जमीनी हमला किया तो आसमान से एक साथ 5 हजार से अधिक रॉकेट्स दागे। इस हमले में एक हजार से अधिक इजरायली मारे गए जबकि कई सौ इजरायली नागरिकों को हमास ने बंधक बना लिया। उधर, इस हमले के बाद इजरायल ने पूरी गाजापट्टी को बमबारी से तबाह कर दिया। फिलिस्तीनी नागरिकों की मूलभूत सुविधाएं बाधित कर दी। खाने-पीने की चीजों से लेकर ईंधन के लिए हाहाकार मचा दिया। लाखों फिलीस्तीनी बेघर हो चुके हैं। दो महीने से इजरायली हमले में 20 हजार के आसपास लोग मारे जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें:

बगिया गांव के सरपंच से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री तक का कैसा रहा विष्णुदेव साय का सफर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk