नवाज शरीफ ने खोली पाकिस्तानी सेना की पोल, बोले- कारगिल प्लान का विरोध किया तो कर दिया गया बाहर

Published : Dec 09, 2023, 08:55 PM ISTUpdated : Dec 09, 2023, 08:57 PM IST
Nawaz Sharif

सार

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) ने कहा कि उन्होंने कारगिल प्लान का विरोध किया था, जिसके चलते उन्हें सत्ता से हटा दिया गया है। नवाज ने कहा कि पाकिस्तान को बर्बाद करने वालों की जवाबदेही तय होनी चाहिए। 

लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) ने शनिवार को पाकिस्तानी सेना की पोल खोली। नवाज शरीफ ने कहा कि उन्होंने 1999 के कारगिल दुस्साहस का विरोध किया था। इसके चलते दिवंगत जनरल परवेज मुशर्रफ ने उन्हें सरकार से बाहर कर दिया था।

तीन बार पाकिस्तान के पीएम रहे नवाज शरीफ ने कहा कि वह भारत और अन्य पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध रखना चाहते थे। शरीफ ने कहा, "मुझे 1993 और 1999 में सत्ता से बाहर किया गया। 1999 में मैंने कारगिल प्लान का विरोध करते हुए कहा था कि ऐसा नहीं होना चाहिए। इसके चलते मुझे (जनरल परवेज मुशर्रफ ने) बाहर कर दिया था। बाद में मैंने जो कहा वह सही साबित हुआ।"

नवाज शरीफ ने पाकिस्तान में हो रहे आम चुनाव के लिए टिकट चाहने वाले PML-N (Pakistan Muslim League-Nawaz) के लोगों को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। नवाज शरीफ ने कहा कि वह तीन बार पीएम रहे। वे अच्छा काम कर रहे थे, लेकिन उन्हें सत्ता से बाहर जाने के लिए कह दिया गया। उन्होंने सवाल किया, "मैं जानना चाहता हूं कि हर बार मुझे क्यों बाहर किया गया?"

नवाज शरीफ बोले-भारत के साथ संबंध बेहतर करने होंगे

नवाज शरीफ जब पीएम थे तब दो भारतीय प्रधानमंत्रियों ने पाकिस्तान की यात्रा की थी। भारत और अन्य पड़ोसी देशों के साथ बेहतर संबंधों पर जोर देते हुए कहा शरीफ ने कहा, "हमने हर फ्रंट पर काम करके दिखाया है। पीएम के रूप में मेरे कार्यकाल के दौरान दो भारतीय प्रधानमंत्री पाकिस्तान आए। मोदी साहब (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) और वाजपेयी साहब (अटल बिहारी वाजपेयी) लाहौर आए थे। हमें भारत, अफगानिस्तान और ईरान के साथ संबंध बेहतर करने होंगे। हमें चीन के साथ रिश्ते को और मजबूत बनाना होगा।"

शरीफ बोले-देश बर्बाद करने वालों की तय हो जवाबदेही

नवाज शरीफ ने अफसोस जताया कि पाकिस्तान आर्थिक उन्नति के मामले में अपने पड़ोसियों से पिछड़ गया है। इमरान खान पर निशाना साधते हुए शरीफ ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि एक अनुभवहीन व्यक्ति को देश की बागडोर क्यों सौंपी गई है। उन्होंने कहा, "इमरान खान की सरकार (2018-2202) के दौरान अर्थव्यवस्था में गिरावट आई। अप्रैल 2022 में शहबाज शरीफ सरकार ने सत्ता संभाली और देश को डिफॉल्ट से बचाया।"

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में एक और आतंकी को मारी गई गोली, जानें कौन है जमात लीडर बिलाल मुर्शीद

शरीफ ने 2017 में उनकी सरकार को हटाकर देश को बर्बाद करने के लिए पूर्व सैन्य जनरलों और जजों की जवाबदेही की अपनी मांग दोहराई। उन्होंने कहा, "जो लोग इस देश को इस स्तर पर लाए, उन्हें जवाबदेह बनाया जाना चाहिए। देशभक्त लोग अपने देश के साथ ऐसा नहीं कर सकते।"

यह भी पढ़ें- जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी आलमगीर पाकिस्तान में किडनैप, बनाया था पुलवामा हमले का प्लान

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ट्रंप का कोर-फाइव प्लान: भारत को सुपरक्लब में शामिल करने की तैयारी-सच क्या है?
RBI का बड़ा बदलाव: UAE में रहने वाले NRI को बैंक अकाउंट के नियमों में बड़ी राहत-जानें पूरी अपडेट