Israel Hamas War: 7 अक्टूबर के बाद पहली बार गाजा में घुसे इजरायली तोप, वीडियो में देखें कैसे हो रही गोलीबारी

इजरायली सेना के तोप पहली बार गाजा पट्टी में घुसे हैं। ये तोप गोलीबारी कर जमीन पर लड़ रहे सैनिकों की मदद कर रहे हैं। हमास के 20 से अधिक ठिकानों पर हमला किया गया है।

 

Vivek Kumar | Published : Dec 10, 2023 12:16 PM IST / Updated: Dec 10 2023, 06:07 PM IST

तेल अवीव। फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास और इजरायल के बीच सात अक्टूबर से लड़ाई चल रही है। जंग शुरू हुए दो महीने से अधिक हो गए हैं। इस बीच, रविवार को इजरायली सेना के तोप पहली बार गाजा में घुसे हैं।

इजरायली सेना (IDF) ने रविवार को घोषणा की कि IDF की आर्टिलरी कोर ने ऑपरेशन स्वॉर्ड्स ऑफ आयरन में पहली बार गाजा पट्टी में प्रवेश किया। इन तोपों ने हमास के ठिकानों पर बमबारी की और जमीन पर लड़ रहे सैनिकों की मदद की।

Latest Videos

आर्टिलरी डिवीजन ने 20 से अधिक ठिकानों पर हमला किया

IDF ने कहा कि 282वीं आर्टिलरी डिवीजन 188वीं ब्रिगेड के सहयोग से गाजा शहर के शेजिया इलाके में काम कर रही है। आर्टिलरी डिवीजन ने 20 से अधिक आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। इनमें हथियारों से भरे गोदाम और हमास के सैन्य बुनियादी ढांचे शामिल थे। आईडीएफ ने गाजा में तोप से की जा रही गोलीबारी के वीडियो शेयर किए हैं।

हमास के आतंकवादियों का नेताओं से संपर्क टूटा
इजरायली सेना ने बताया है कि हमास के दर्जनों आतंकवादियों का आतंकवादी समूह के नेतृत्व से संपर्क टूट गया है। उनके पास हथियार डालने और इजरायली सेना के सामने आत्मसमर्पण करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। हमास के नेता गाजा के दक्षिण में खान यूनिस के पास भाग गए हैं।

खान यूनिस में चल रही लड़ाई

इजरायल ने गाजा के खान यूनिस में रहने वाले लोगों को भागने का आदेश दिया है। यहां इजरायली सेना और हमास के बीच लड़ाई चल रही है। इजरायली सेना के एक अधिकारी ने कहा कि वह नहीं चाहते कि नागरिक "मुश्किल लड़ाई" में फंसें।

यह भी पढ़ें- Watch Video: कैसे नागरिकों को शेल्टर बनाते हैं हमास आतंकी? IDF के 2 वीडियो ने खोल दी पोल

बता दें कि हमास ने सात अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था। इसके चलते इजरायल में 1200 लोग मारे गए। हमास ने करीब 240 लोगों को बंधक बना लिया था। इसके बाद इजरायल ने जंग का ऐलान किया। इजरायल द्वारा किए गए हमले में गाजा में 17,700 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 7 हजार से अधिक बच्चों के होने का दावा किया गया है।

यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: हमास ने स्कूल-हॉस्पिटल में छिपाए घातक हथियार- IDF ने जारी किया वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

Ganesh Chaturthi 2024: देखें लालबागचा राजा की मंत्रमुग्ध कर देने वाली पहली झलक | LaLbaugcha Raja
Vinesh Phogat Joins Congress: आते ही विनेश फोगाट ने दिखा दिए अपने तेवर, BJP का चिट्ठा खोला
Dharmpal Singh Video Viral: 'पुलवामा क्या है' फंस गए योगी के मंत्री #Shorts
AAP LIVE : Haryana के Meham में Sunita Kejriwal जी की बदलाव जनसभा | Haryana Elections 2024
Vinesh Phogat ने छोड़ दी रेलवे की नौकरी, जानिए क्या है आगे का प्लान । Bajrang Punia