70 बंधकों को छोड़ेगा हमास, इजराइली मंत्री का दावा-'16 साल बाद गाजा पर हमास कंट्रोल खत्म'

इजराइल (Israel) द्वारा 5 दिनों से सीजफायर के बदले हमास संगठन (Hamas) करीब 70 बंधकों को रिहा करने पर राजी हो गया है। वहीं दूसरी तरफ इजराइल के रक्षा मंत्री का दावा है कि गाजा पर से हमास का कंट्रोल खत्म हो गया है।

 

Israel Hamas War. इजराइल के रक्षा मंत्री ने दावा किया है कि करीब 16 साल के बाद गाजा पट्टी से हमास का नियंत्रण खत्म हो चुका है। वहीं, दूसरी तरफ हमास ने इजराइल के 5 दिनों के सीजफायर के बदले 70 बंधकों को रिहा करने पर सहमति जताई है। इन बंधकों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। हमास के आर्मविंग प्रवक्ता ने कहा कि यह सीजफायर पूरी तरह से होना चाहिए ताकि प्रभावितों तक मानवीय मदद पहुंचाई जा सके। हमास ने टेलीग्राम चैनल पर यह ऑडियो मैसेज जारी किया है।

इजराइल के रक्षा मंत्री ने किया दावा

Latest Videos

इजराइल के रक्षा मंत्री योवा गैलेंट ने न्यूज एजेंसी से कहा कि 16 साल के बाद हमास ने गाजा पट्टी पर अपना नियंत्रण पूरी तरह से खो दिया है। कहा कि हमास के आतंकी और दक्षिण की तरफ भाग रहे हैं और गाजा से कंट्रोल खो दिया है। उनका सरकार पर कोई भरोसा नहीं है। इजराइल के डिफेंस मिनिस्टर ने वीडियो मैसेज में यह बातें कही हैं। हमास के खिलाफ इजराइल ने यह कैंपेन महीने भर पहले ही शुरू किया था और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास के खात्म तक हमारा यह अभियान जारी रहेगा।

अब तक 11 हजार से ज्यादा मौते हो चुकी हैं

इजराइल पर बीचे 7 अक्टूबर को फिलीस्तीनी आतंकी संगठन हमास ने रॉकेट हमला किया था। इस दौरान इजराइल के करीब 1400 लोग मारे गए जबकि 200 से ज्यादा लोगों को हमास ने बंधक बना लिया। इसके बाद से ही इजरााइल लगातार हमले कर रहा है। वहीं फिलीस्तीन का दावा है कि इजराइली हमले में अभी तक करीब 12 हजार लोगों की मौतें हो गई हैं। इसमें 4 हजार से ज्यादा बच्चे शामिल हैं। सोमवार को इजरइली टैंक गाजा सिटी के मेन हॉस्पिटल तक पहुंच गईं। वहीं इजराइल ने मानवीय मदद के लिए आंशिक तौर पर सीजफायर की बात मान ली है।

यह भी पढ़ें

सैन फ्रांसिस्को पहुंचे पीयूष गोयल, इंडो-फैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क मिनिस्ट्रियल टॉक में शामिल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute