
Israel Hamas War. इजराइल के रक्षा मंत्री ने दावा किया है कि करीब 16 साल के बाद गाजा पट्टी से हमास का नियंत्रण खत्म हो चुका है। वहीं, दूसरी तरफ हमास ने इजराइल के 5 दिनों के सीजफायर के बदले 70 बंधकों को रिहा करने पर सहमति जताई है। इन बंधकों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। हमास के आर्मविंग प्रवक्ता ने कहा कि यह सीजफायर पूरी तरह से होना चाहिए ताकि प्रभावितों तक मानवीय मदद पहुंचाई जा सके। हमास ने टेलीग्राम चैनल पर यह ऑडियो मैसेज जारी किया है।
इजराइल के रक्षा मंत्री ने किया दावा
इजराइल के रक्षा मंत्री योवा गैलेंट ने न्यूज एजेंसी से कहा कि 16 साल के बाद हमास ने गाजा पट्टी पर अपना नियंत्रण पूरी तरह से खो दिया है। कहा कि हमास के आतंकी और दक्षिण की तरफ भाग रहे हैं और गाजा से कंट्रोल खो दिया है। उनका सरकार पर कोई भरोसा नहीं है। इजराइल के डिफेंस मिनिस्टर ने वीडियो मैसेज में यह बातें कही हैं। हमास के खिलाफ इजराइल ने यह कैंपेन महीने भर पहले ही शुरू किया था और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमास के खात्म तक हमारा यह अभियान जारी रहेगा।
अब तक 11 हजार से ज्यादा मौते हो चुकी हैं
इजराइल पर बीचे 7 अक्टूबर को फिलीस्तीनी आतंकी संगठन हमास ने रॉकेट हमला किया था। इस दौरान इजराइल के करीब 1400 लोग मारे गए जबकि 200 से ज्यादा लोगों को हमास ने बंधक बना लिया। इसके बाद से ही इजरााइल लगातार हमले कर रहा है। वहीं फिलीस्तीन का दावा है कि इजराइली हमले में अभी तक करीब 12 हजार लोगों की मौतें हो गई हैं। इसमें 4 हजार से ज्यादा बच्चे शामिल हैं। सोमवार को इजरइली टैंक गाजा सिटी के मेन हॉस्पिटल तक पहुंच गईं। वहीं इजराइल ने मानवीय मदद के लिए आंशिक तौर पर सीजफायर की बात मान ली है।
यह भी पढ़ें
सैन फ्रांसिस्को पहुंचे पीयूष गोयल, इंडो-फैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क मिनिस्ट्रियल टॉक में शामिल
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।