सैन फ्रांसिस्को पहुंचे पीयूष गोयल, इंडो-फैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क मिनिस्ट्रियल टॉक में शामिल

Published : Nov 14, 2023, 07:49 AM ISTUpdated : Nov 14, 2023, 07:52 AM IST
Piyush goyal

सार

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल सैन फ्रैंसिस्को पहुंच गए हैं, जहां वे इंडो फैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क मिनिस्ट्रियल टॉक में शामिल हो रहे हैं। पीयूष गोयल 13 से 16 नवंबर तक सैन फ्रैंसिस्को के दौरे पर हैं। 

Piyush Goyal San Francisco. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल इंडो फैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क मिनिस्ट्रियल टॉक के लिए सैन फ्रैंसिस्को पहुंच चुके हैं। वे इंडो फैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क (IPEF) समिट में हिस्सा लेंगे। केंद्रीय मंत्री 13 से 16 नवंबर तक सैन फ्रैंसिस्को के दौरे पर हैं, जहां वे आईपीईएफ पार्टनर देशों के मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय वार्ता में भी हिस्सा लेंगे।

भारत-सिंगापुर के बीच ट्रेड को बढ़ावा

अपने अराइवल के कुछ देर बाद ही केंद्रीय मंत्री गोयल ने सिंगापुर के मिनिस्टर फॉर ट्रेड गैम किम यंग से मिले। यह मुलाकात आईपीईएफ से अलग हुई है। दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह मीटिंग की गई है। दोनों देशों ने मुलाकात के दौरान ट्रेड कूपरेशन को बढ़ाने और भविष्य में व्यापार के लिए उन क्षेत्रों पर चर्चा की, जहां ट्रेड बढ़ाए जाने की जरूरत है। अपनी आर्थिक जरूरतों को देखते हुए भारत और सिंगापुर के बीच के द्विपक्षीय संबंध काफी नजदीकी और मजबूत हैं। दोनों देश इस बात पर सहमत हुए हैं कि दोनों देशों में एक-दूसरे की प्रेजेंस को बढ़ावा दिया जाए। 1990 के दशक में शुरू हुए आर्थिक सुधार के बाद से ही दोनों देशों के बीच के व्यापारिक रिश्ते दिनों दिन मजबूत हुए हैं।

भारत-सिंगापुर के बीच ऐतिहासिक-सांस्कृतिक संबंध

भारत और सिंगापुर के बीच की दोस्ती के पीछे इन दोनों एशियाई देशों के बीच पारंपरिक और सांस्कृतिक जुड़ाव भी है। सदियों से भारत और सिंगापुर के बीच लोगों के आपसी संबंध हैं। दोनों देश अपने मूल्यों, सांस्कृतिक धरोहर, आर्थिक जरूरतों की वजह एक-दूसरे के साथ गहरे जुड़े हैं। दोनों देशों के बीच करीब 20 रेगुलर द्विपक्षीय मैकेनिज्म, डॉयलाग्स और एक्सरसाइज के विंडो हैं। इतना ही नहीं इंटरनेशनल मुद्दों पर भी दोनों देशों की सहमति रहती है। भारत और सिंगापुर कई अंतरराष्ट्रीय फोरम पर भी एक साथ हैं। ईस्ट-एशिया समिट, जी20 समिट, कॉमनवेल्थ, इंडियन ओसीन रिम एसोसिएशन जैसे मंच पर दोनों देशों की सहभागिता है।

यह भी पढ़ें

पूर्व मंत्री डेविड कैमरन को ऋषि सुनक ने विदेश मंत्री बनाया, जेम्स क्लेवरली संभालेंगे आंतरिक मंत्री का कार्यभार

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Pakistan: मुनीर को मिली 'असीम' ताकत, बने पाकिस्तान के पहले चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेस
पुतिन एयरपोर्ट पर उतरे, PM मोदी ने किया ऐसा स्वागत… रूस हुआ हैरान!