Hate crime: अमेरिका के रिचमंड हिल्स पर 10 दिन में दूसरी बार सिख पर हमला, कहते हैं- 'पगड़ीवाले लोग वापस जाओ'

Published : Apr 13, 2022, 09:39 AM ISTUpdated : Apr 13, 2022, 09:52 AM IST
Hate crime: अमेरिका के रिचमंड हिल्स पर 10 दिन में दूसरी बार सिख पर हमला, कहते हैं- 'पगड़ीवाले लोग वापस जाओ'

सार

अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित रिचमंड हिल्स इलाके(Richmond Hills area of New York) में फिर एक सिख व्यक्ति पर हमला हुआ है। 10 दिन पहले भी इसी इलाके में एक बुजुर्ग सिख पर हमला हुआ था। न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास(Consulate General of India in New York) के ट्विटर हैंडल से जारी जानकारी के अनुसार इस मामले में शिकायतय दर्ज कराई गई है।

वर्ल्ड न्यूज. अमेरिका में नफरती हिंसा(Hate crime) का एक और मामला सामने आया है। अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित रिचमंड हिल्स इलाके(Richmond Hills area of New York) में फिर एक सिख व्यक्ति पर हमला हुआ है। 10 दिन पहले भी इसी इलाके में एक बुजुर्ग सिख पर हमला हुआ था। हालांकि न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास(Consulate General of India in New York) के ट्विटर हैंडल से जारी जानकारी के अनुसार इस मामले में शिकायतय दर्ज कराई गई है। महावाणिज्य दूतावास ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। 

यह भी पढ़ें-न्यूयॉर्क ब्रुकलिन फायरिंग: 62 साल के इसी सनकी ने चलाई थीं फिल्मी स्टाइल में गोलियां, जानिए चाबी का सीक्रेट

पगड़ीवाले अपने देश वापस जाओ
इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। यह हमला कथित तौर पर उसी जगह पर हुआ, जहां 10 दिन पहले एक सिख पर हमला किया गया था। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दो संदिग्धों ने डंडे से मारा और उनकी पगड़ी उतार दी। न्यूयॉर्क के अटॉर्नी जनरल लेटिटिया जेम्स(New York Attorney General Letitia James) ने इस हमले की निंदा करते हुए एक ट्वीट करते हुए लिखा कि रिचमंड हिल में हमारे सिख समुदाय के खिलाफ एक और घृणित हमला। दोनों व्यक्तियों को न्याय के लिए आगे लाना चाहिए। इस बारे में जानकारी रखने वाले व्यक्ति तुरंत @NYPDnews से संपर्क करें। बता दें कि न्यूयॉर्क स्टेट ऑफिस के लिए चुने गईं पहली पंजाबी अमेरिकी, एनवाई राज्य विधानसभा की महिला जेनिफर राजकुमार ने कहा था कि पिछले कुछ सालों में सिख समुदाय के खिलाफ घृणा अपराधों में 200 प्रतिशत की खतरनाक तौर पर बढ़ोतरी हुई है।

यह भी पढ़ें-जलियांवाला बाग: निहत्थे भारतीयों पर गोलियां चलवाने वाला 'अमृतसर का कसाई' आखिरी वक्त में बुरी मौत मरा

pic.twitter.com/Ld0RIxIeNn

pic.twitter.com/Ws5NhHl0uV

यह भी पढ़ें-लॉकडाउन में नियमों को दरकिनार कर ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन, ऋषि सुनक ने की थी पार्टी, अब भरना होगा जुर्माना

4 अप्रैल को बुजुर्ग सिख पर हुआ था हमला
इससे पहले 4 अप्रैल को अमेरिका के न्यूयॉर्क में ही 70 साल के बुजुर्ग निर्मल सिंह के साथ मारपीट की घटना हुई थी। पीड़ित न्यूयॉर्क के क्वींस में 95वें एवेन्यू, रिचमंड हिल के पास वॉक कर रहा था। तभी वहां पहुंचे कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया था। एक हमलावर ने उन्हें मुक्का मारा था, जिससे उनकी नाक टूट गई थी।

जनवरी में न्यूयॉर्क के ही जॉन एफ कैनेडी(JFK) अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर एक सिख टैक्सी चालक पर हमला किया गया था। यह मामला भारत के महावाणिज्य दूतावास ने अमेरिकी अधिकारियों के समक्ष उठाया था। 

मार्च में मानवाधिकार विशेषज्ञ अमृत कौर आकरे ने अमेरिकी सांसदों के सामने चिंता जताई थी कि अमेरिका में सिख समुदाय के खिलाफ धार्मिक भेदभाव और घृणा के मामले हाल के वर्षों में काफी बढ़ गए हैं। उन्होंने प्रशासन और अमेरिकी कांग्रेस से इस दिशा में कदम उठाने की मांग की थी।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?
पति दिल्ली में कर रहा दूसरी शादी की तैयारी-पाकिस्तानी निकिता ने PM मोदी से मांगा इंसाफ