इजरायली हवाई हमले में हमास के इस टॉप आतंकी की मौत, गाजा पट्टी से भागे 4 लाख लोग

इजरायली सेना (Israel Defense Forces) ने बताया है कि हवाई हमले में हमास का टॉप आतंकी मुराद अबू मुराद मारा गया है। वह हमास के हवाई हमला विभाग का प्रमुख था।

Vivek Kumar | Published : Oct 14, 2023 8:56 AM IST / Updated: Oct 14 2023, 02:29 PM IST

तेल अवीव। इजरायली सेना (Israel Defense Forces) ने कहा है कि उसके हवाई हमले में हमास का एक टॉप आतंकी मारा गया है। गाजा पर रात में किए गए हमले में यह कामयाबी मिली है। दूसरी ओर इजरायली हमले के चलते करीब चार लाख लोग गाजा पट्टी से भाग गए हैं।

इजरायली सेना के अनुसार हमास का प्रमुख सदस्य मुराद अबू मुराद मारा गया है। वह हमास के हवाई हमला विभाग का प्रमुख था। इजरायल ने हमास के एक मुख्यालय को निशाना बनाया था। यहां से हमास अपनी हवाई गतिविधि को नियंत्रित करता था। हमले के वक्त अबू मुराद वहीं था।

Latest Videos

द टाइम्स ऑफ इजरायल ने रिपोर्ट किया है कि अबू मुराद ने शनिवार को इजरायल पर हुए हमले में बड़ा रोल निभाया था। उसने आतंकियों को गाइड किया। उसने आतंकियों के हैंग ग्लाइडर का इस्तेमाल कर हवा के रास्ते इजरायल में घुसपैठ का इंतजाम किया था।

गाजा से निकले चार लाख से अधिक लोग

इजरायल के हमले के चलते चार लाख से अधिक लोगों ने गाजा छोड़ दिया है। इजरायल ने गाजा छोड़ने के लिए 24 घंटे का अल्टिमेटम दिया था। हमास इजरायल जंग में मरने वालों की संख्या 3200 से अधिक हो गई है। इजरायल के 1300 लोगों की मौत हुई है। वहीं, गाजा में 1900 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। इजरायल ने कहा है कि उसने घुसपैठ करने वाले 1500 आतंकियों को मार दिया है।

यह भी पढ़ें- जल्द खुलने जा रहा इजरायल के खिलाफ एक और मोर्चा, हमास का साथ देगा यह आतंकी संगठन

7 अक्टूबर को हमास ने किया था हमला

गौरतलब है कि फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास ने शनिवार (7 अक्टूबर) को इजरायल पर हमला किया था। सिर्फ 20 मिनट में 5000 रॉकेट इजरायल पर दागे गए थे। इसके साथ ही सैकड़ों आतंकियों ने इजरायल में घुसपैठ की थी। आतंकियों ने फेंस काटकर या जेसीबी से तोड़कर इजरायल में घुसपैठ की। इसके साथ ही नाव और पैराग्लाइडर का इस्तेमाल कर आतंकियों ने पानी व हवा के रास्ते भी घुसपैठ किया था।

यह भी पढ़ें- हमास के आतंकियों ने काटे बच्चों के सिर, शव के साथ की बर्बरता, अब इमेज चमकाने को जारी किया ये वीडियो

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
UPI से क्रेडिट कार्ड तक, 1 अक्टूबर 2024 से बदल जाएंगे ये 10 नियम
नवरात्र 2024: नोट कर लें 03 अक्टूबर को कलश स्थापना के 6 सबसे शुभ मुहूर्त
500 के नोट पर अनुपम खेर की तस्वीर, एक्टर ने पकड़ा माथा-जानें वायरल वीडियो का सच। Anupam Ker
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई