सार
हमास ने वीडियो जारी कर बताया है कि उसके आतंकियों ने इजरायली बच्चों का अच्छी तरह खयाल रखा। हमास के आतंकियों ने 40 इजरायली बच्चों की हत्या की है।
तेल अवीव। फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास और इजरायल के बीच एक सप्ताह से लड़ाई (Israel Hamas War) जारी है। हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था। इस दौरान सैकड़ों लोगों को बंधक बनाया गया। इनमें महिलाओं और बच्चों की संख्या अधिक थी।
हमास के खूंखार आतंकियों ने 40 बच्चों की हत्या की। उनके सिर धड़ से अलग कर दिए। शव के साथ बर्बरता की। उन्हें जला दिया। अब हमास की ओर से प्रोपेगेंडा किया जा रहा है कि उसके आतंकियों ने इजरायली बच्चों का इतना खयाल रखा जितना कि उनके अपने परिजन भी नहीं रखते होंगे।
हमास ने जारी किया 25 सेकंड का वीडियो
प्रोपेगेंडा के तहत हमास ने 25 सेकंड का एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में हमास के हथियारों से लैस आतंकवादियों को बच्चों की देखभाल करते दिखाया गया है। वे बच्चों को गोद में लेते हैं और पुचकारते हैं। आतंकी रो रहे बच्चे को चुप कराने की कोशिश करते दिखते हैं। एक आतंकी को बच्चे के जूते के फीते बांधते हुए देखा जा सकता है। दूसरा आतंकी बच्चे को पालने में झुलाते हुए दिख रहा है। वीडियो में एक आतंकवादी को अरबी में बात करते हुए और एक बच्चे से पानी पीने से पहले "बिस्मिल्लाह" कहने के लिए कहते सुना जा सकता है।
गुरुवार को इजरायली सरकार ने हमास के आतंकियों द्वारा मारे गए बच्चों के शवों की तस्वीरें जारी की थी। पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने खून से लथपथ एक मृत शिशु और एक बच्चे के जले हुए शरीर की तस्वीर ट्वीट की थी।
यह भी पढ़ें- हमास के आतंकियों के सिर पर था खून सवार, वीडियो में देखें कैसे बाथरूम पर चलाई गोली
7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास ने किया था हमला
बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर इतिहास का सबसे भयानक हमला किया था। 20 मिनट में इजरायल पर 5000 रॉकेट दागे गए। इसके साथ ही जमीन, पानी और हवा के रास्ते हमास के सैकड़ों आतंकियों ने इजरायल में घुसपैठ की। आतंकियों ने सबसे अधिक तबाही गाजा से लगे इजरायली इलाके में मचाई थी। इसके बाद इजरायल ने जंग का ऐलान किया था। हमास के हमले में इजरायल के 1300 लोगों की जान गई है।
यह भी पढ़ें- गाजा पर इजरायल का जमीनी हमला शुरू, जान बचाने के लिए भागे हजारों फिलिस्तीनी