सार

नोवा म्यूजिक फेस्टिवल पर हमले के दौरान हमास के आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी। इजरायली सेना ने इस घटना का एक वीडियो शेयर किया है।

 

तेल अवीव। इजरायली सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर कर बताया है कि हमास के आतंकियों के सिर पर किस कदर खून सवार था। 7 अक्टूबर को हमास ने इजरायल पर हमला किया था। गाजा सीमा के पास आयोजित नोवा म्यूजिक फेस्टिवल पर भी आतंकियों ने हमला किया था।

आतंकियों ने नोवा म्यूजिक फेस्टिवल में शामिल होने आए लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की। जो भी दिखा उसे गोली मार दी गई थी या अगवा कर लिया गया था। आतंकियों को जिस भी जगह लोगों के होने का शक था वहां गोली चलाई थी। इजरायली सेना ने इस घटना का लाइव वीडियो शेयर किया है।

 

 

यह भी पढ़ें- हमास के आतंकियों ने काटे बच्चों के सिर, शव के साथ की बर्बरता, अब इमेज चमकाने को जारी किया ये वीडियो

25 सेकंड के इस खौफनाक वीडियो में देखा जा सकता है कि आतंकी म्यूजिक फेस्टिवल में आए लोगों के लिए खुले में लगाए गए शौचालयों पर फायरिंग करता है। शौचालयों के गेट बंद थे। आतंकी को पता नहीं था कि कोई अंदर है या नहीं। वीडियो में देखा जा सकता है कि आतंकी ने यह जानने की जहमत भी नहीं उठाई कि बाथरूम में कौन है या कोई है या नहीं। वह एक लाइन से हर शौचालय पर गोली चलाता गया।

यह भी पढ़ें- गाजा पर इजरायल का जमीनी हमला शुरू, जान बचाने के लिए भागे हजारों फिलिस्तीनी