नेपाल में एक विमान लापता हो गया है। विमान में 22 यात्री सवार थे। इनमें से 4 भारतीय हैं। विमान की तलाश के लिए हेलिकॉप्टर भेजा गया है। विमान ने सुबह 9:55 बजे टेकऑफ किया था और जल्द ही रडार से गायब हो गया।
काठमांडु। नेपाल के पर्वतीय जिला मस्टैंग में एक विमान लापता हो गया है। विमान में 22 यात्री सवार थे। इनमें से 4 भारतीय हैं। विमान की तलाश के लिए हेलिकॉप्टर भेजा गया है। रविवार सुबह विमान ने पोखरा से जोमसोम के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान के कुछ देर बाद ही उसका संपर्क टूट गया।
तारा एयर का 9N-AET विमान गायब हुआ है। यह दो इंजन वाला विमान है। इसने सुबह 9:55 बजे टेकऑफ किया था और जल्द ही रडार से गायब हो गया। विमान के पायलट की पहचान प्रभाकर प्रसाद घिमिरे के रूप में हुई है। नेपाली मीडिया के अनुसार विमान में चार भारतीय सवार थे। विमान की तलाश के लिए नेपाली सेना के एक हेलिकॉप्टर को धौलागिरी क्षेत्र में भेजा गया है। इसी इलाके में विमान रडार से गायब हुआ था।
खराब मौसम के चलते लौटा तलाशी के लिए भेजा गया पहला हेलिकॉप्टर
कास्की जिला प्रशासन के अनुसार तलाशी अभियान चलाने के लिए सबसे पहले एक फिशटेल एयर हेलिकॉप्टर को तैनात किया गया था। खराब मौसम के चलते इस हेलिकॉप्टर को वापस आना पड़ा। इसके बाद नेपाली सेना के हेलिकॉप्टर को भेजा गया। विमान में 22 लोग सवार थे, जिसमें तीन क्रू मेंबर (कैप्टन प्रभाकर घिमिरे, फ्लाइट अटेंडेंट किस्मत थापा व एक अन्य क्रू मेंबर उत्सव पोखरेल) और 19 यात्री थे। यात्रियों में 13 नेपाली नागरिक, चार भारतीय और दो जर्मन नागरिक थे।
विमान ने पोखरा से सुबह 9:55 बजे उड़ान भरा था। पांच मिनट बाद सुबह 10:00 बजे विमान का संपर्क टूट गया। उस समय विमान मस्टैंग हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था। नागरिक उड्डयन प्राधिकरण और तारा एयर की एक टेक्निकल टीम लापता विमान का पता लगाने के लिए काम कर रही है।
यह भी पढ़ें- रूस ने किया 1000 km तक मार करने वाले हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल टेस्ट, बढ़ जाएगी नौसेना की ताकत
टिटी में सुनी गई धमाके की आवाज
पुलिस अधिकारी के अनुसार शक है कि विमान मस्टैंग जिले के टिटी इलाके में क्रैश हुआ है। मस्टैंग के डीएसपी राम कुमार दानी ने कहा कि हमें स्थानीय लोगों से ऐसी सूचना मिली है कि टिटी इलाके में धमाके की आवाज सुनी गई है। हमने इलाके में सर्च ऑपरेशन के लिए एक हेलिकॉप्टर को तैनात किया है।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान बोला-परमाणु संपन्न होने से क्षेत्रीय संतुलन हो सका स्थापित, कश्मीर पर भी बराबरी से बात हो सकेगी