
नई दिल्ली। एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी, क्योंकि वह बेटी को बेचना चाहता था और मां इसका विरोध कर रही थी। इस बात से यह शख्स इतना नाराज हुआ कि उसने पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। मृतक महिला के भाई ने पुलिस को मामले की शिकायत दी, जिसके बाद आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह हैरान करने वाला मामला पाकिस्तान का है। दरअसल, मां नहीं चाहती थी कि उसकी तीसरी बेटी भी, जो अभी नाबालिग है, उसे बेचा जाए। यह शख्स इससे पहले अपनी दो और बेटियों को बेच चुका था।
पुलिस के अनुसार, लकी शाह सदर इलाके में रहने वाले जुल्फिकार जिस्कानी को अपनी पत्नी बबली जिस्कानी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मामला बीते शुक्रवार का है। पुलिस के अनुसार, यह पिता पैसों के लालच में अपनी नाबालिग बेटी की शादी अधिक उम्र के शख्स से करने वाला था, जिसका बबली विरोध कर रही थी।
एक लाख रुपए में किया तीसरी बेटी का सौदा, दो को पहले बेच चुका था
बबली के भाई मुनव्वर जिस्कानी ने पुलिस को बताया कि जुल्फिकार ने उसकी बहन की तब हत्या कर दी, जब वह अपनी नाबालिग बेटी हुमेरा की शादी अधिक उम्र के शख्स से किए जाने का विरोध कर रही थी। जुल्फिकार हुमेरा की शादी के बदले इस अधिक उम्र के शख्स से एक लाख रुपए ले रहा था। बबली बेटी को इस तरह बेचे जाने का विरोध कर रही थी। मुन्नवर ने पुलिस को बताया कि जुल्फिकार इससे पहले अपनी दो और बेटियों को पैसों के लिए बेच चुका था।
मृतक महिला के भाई ने की थी पुलिस से शिकायत
छाचर पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी साजिद गंभीर ने बताया कि मुन्नवर की शिकायत के बाद आरोपी शख्स जुल्फिकार को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है और जो लोग भी इसमें शामिल होंगे, उन पर भी कार्रवाई होगी। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने बबली का शव उसके परिजनों को सौंप दिया।
Amazon बेच रहा 26 हजार की बॉल्टी और 10 हजार के मग, यूजर ने पूछा- इसका क्या करें
शख्स ने पत्नी और 2 बच्चों को इलेक्ट्रिक कटर से काटकर उतारा मौत के घाट, फिर कर ली आत्महत्या
इस बच्ची को भगवान ने दी है जन्मजात मुस्कुराहट, दुर्लभ बीमारी से पीड़ित आयला बनी टिकटॉक स्टार
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।