सिंगापुर(Singapore). ये तस्वीरें सिंगापुर के सबसे पुराने हिंदू मंदिर की हैं। यहां बारिश के बीच करीब 20,000 लोग सिंगापुर के उप-प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग(Lawrence Wong) के साथ देश के सबसे पुराने हिंदू मंदिर के जीर्णोद्धार और अभिषेक में शामिल हुए। एक नेशनल स्मारक(national monument) श्री मरिअम्मन मंदिर को एक साल बाद 12 फरवरी को जनता के लिए खोल दिया गया। इस मंदिर के री-कंस्ट्रक्शन पर करीब 3.5 मिलियन सिंगापुर डॉलर (2.6 मिलियन अमरीकी डालर) खर्च हुए हैं। भारत के 12 विशेषज्ञ मूर्तिकार(specialist sculptors) और सात मेटल व वुड कारीगर(artisans) ने मंदिर के गर्भगृह, गुंबदों और छत के भित्तिचित्रों पर काम किया है।