चीन के होटल में दूसरी बार नहाया तो देने होंगे अलग से पैसे? जानें सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद होटल ने क्या दी सफाई

चीन के एक होटल में दूसरी बार शावर लेने पर अलग से भुगतान करने की नीति की व्यापक आलोचना हो रही है। हाल ही में एक होटल के नोटिस बोर्ड पर यह फरमान लगाया गया था।

 

China Hotel Shower Policy. क्या आपने कल्पना की है कि किसी होटल में दूसरी बार नहाने पर आपको अलग से भुगतान करना पड़ेगा। नहीं सुना है तो यह जान लीजिए की चीन के एक होटल में इसी तरह का सूचना बोर्ड लगाया गया है, जिसमें कहा गया कि दूसरी बार नहाने पर अलग से भुगतान करना पड़ेगा। हालांकि अब इस पॉलिसी की खूब आलोचना की जा रही है।

चाइनीज होटल की पॉलिसी का हो रहा विरोध

Latest Videos

चीन में होटल में दूसरे शावर के लिए अतिरिक्त शुल्क लेने की पॉलिसी को लेकर काफी आलोचना की जा रही है। जबकि होटल का दावा है कि गेस्ट द्वारा अधिक पानी की खपत को कम करने के लिए यह नीति लागू की गई है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार चीन के एक होटल ने ग्राहकों से दोबारा नहाने या शावर लेने के लिए शुल्क लेने की नीति को लेकर सोशल मीडिया पर आलोचना की जा रही है। विशेष तौर पर हाई एंड होटल अपने कस्टरमर्स से एक रात के लिए करीब 2,500 युआन यानि 28,850 रुपए का भारी शुल्क वसूस करता है।

कैसे सामने आया यह मामला

रिपोर्ट्स के अनुसार यह मामला तब सामने आया जब एक अज्ञात चाइनीज महिला ने दक्षिण-पश्चिमी चीन के युन्नान प्रांत के होटल में दो रात के लिए ठहरने की बुकिंग की। जब वह कमरे में दाखिल हुई तो उसे एक ऐसी सूचान दिखी जिससे वह हैरान रह गई। सूचना में कहा गया था कि कस्टमर्स को दूसरे शॉवर या दूसरी बार नहानो के लिए अतिरिक्त भुगतान करना होगा। जाहिर है ऐसा पानी बचाने के लिए किया जा रहा है। महिला ने उस सूचना बोर्ड की फोटो शेयर कर दी, जो देखते ही देखते वायरल हो गई।

सोशल मीडिया पर हुई जमकर आलोचना

महिला द्वारा वायरल पोस्ट के बाद होटल स्टाफ के एक सदस्य ने तर्क देते हुए कहा कि होटल ने मेहमानों द्वारा एक से अधिक बार स्नान करने पर अधिक पानी की खपत होती है। इसे कम करने के लिए यह नीति अपनाई गई है। वहीं दूसरे स्टाफ ने कहा कि होटल को गर्मी की छुट्टियों के मौसम के दौरान मेहमानों के लिए नियमित पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी बताया कि यह सूचना सिर्फ एक महीने से लगाई गई है लेकिन अभी तक किसी गेस्ट से अतिरिक्त शुल्क नहीं वसूला गया है।

यह भी पढ़ें

G-20 Summit: दुनिया भारत के लिए और भारत दुनिया के लिए तैयार, संयुक्त राष्ट्र के देश भी चाहते हैं बदलाव

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस