इमरान की गिरफ्तारी का पीटीआई के कार्यकर्ताओं के भारी विरोध किया और वह सुरक्षा अधिकारियों से भिड़ गए। वहीं, लाहौर सहित देश के अन्य हिस्सों में भी पीटीआई के समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं।
इस्लामाबाद : पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Pakistan Tehreek e Insaf) के अध्यक्ष इमरान खान (Imran Khan) को गिरफ्तार कर लिया गया है। इमरान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (Islambad High Court ) के बाहर से उस समय गिरफ्तार किया जब वह जमानत रेन्युअल के लिए पेश हुए थे। बता दें कि 70 वर्षीय नेता के खिलाफ वर्तमान में आतंकवाद, ईशनिंदा, हत्या, हिंसा और हिंसा भड़काने से संबंधित 120 से अधिक मामले दर्ज हैं।
इमरान की गिरफ्तारी का पीटीआई के कार्यकर्ताओं के भारी विरोध किया और वह सुरक्षा अधिकारियों से भिड़ गए। इसके चलते इस्लामाबाद में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं, लाहौर सहित देश के अन्य हिस्सों में भी पीटीआई के समर्थक सड़कों पर उतर आए, जिससे वहां दंगे जैसे हालात बन गए।
इस बीच पीटीआई समर्थकों के लाहौर के छावनी क्षेत्र में एक सैन्य अधिकारी के आवास में के घुसने सूचना मिली है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है। वीडियो में लोगों के एक समूह को देखा जा सकता, जिनमें से कुछ अपने चेहरे ढके हुए थे। इस दौरान उन्होंने घर की दीवारों पर जमकर लाठियां बरसाईं। इसके अलावा रावलपिंडी में जनरल हेडक्वार्टर के आसपास पीटीआई समर्थकों के जमा होने की खबर मिली है।
पुलिस ने आंसू गैस का किया इस्तेमाल
वहीं, विरोध प्रदर्शनों को शांत करने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार और आंसू गैस छोड़ी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लाहौर में लोगों पर पानी की बौछार की सूचना मिली है, जबकि कराची में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया गया।
पाकिस्तान के कई शहरों में प्रदर्शन
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Tehreek-e-Insaf ) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कहा गया है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ लाहौर और काकर सहित कई शहरों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए हैं।
पीटीआई ने गिरफ्तारी को बताया अपहरण
इसके अलावा पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने एक वीडियो ट्वीट किया गया है, जिसमें कहा गया कि रेंजर्स ने इमरान खान का "अपहरण" कर लिया । इतना ही नहीं ट्वीट में लोगों से उनके बचाव के लिए सड़कों पर आने की अपील भी की गई है।