इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध के दौरान एशियानेट न्यूज हिंदी की टीम गाजा बॉर्डर के पास पहुंची। यहां टीम ने उस जगह को भी दिखाया जहां कुछ दिन पहले ही अटैक हुआ था।
इजराइल और हमास के युद्ध के बीच एशियानेट न्यूज नेटवर्क की टीम गाजा बॉर्डर के पास पहुंची। एशियानेट सुवर्णा न्यूज के संपादक अजीत हनामक्कनवर उस जगह पर पहुंचे जहां कुछ दिन पहले अटैक हुआ था। उन्होंने दिखाया कि किस तरह से वहां की सड़के अभी भी उस भयानक हमले की दास्तां को बयां कर रही हैं। अभी भी सड़कों पर कई जगह सामान बिखरा पड़ा हुआ है।