
'चाहिए सैनिकों की सलामती तो...' आगबबूला Donald Trump, खामेनेई के करीबी ने दिया करारा जवाब
ईरान में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच अमेरिका के द्वारा धमकी भरा बयान सामने आया। इस बीच ईरान की ओर से करारा जवाब दिया गया। ईरान के नेता ने एक्स पर पोस्ट के जरिए यह जवाब दिया।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान में जारी विरोध प्रदर्शन पर खामेनेई सरकार को धमकी दी। उनकी धमकी का ईरान की ओर से भी पलटवार किया गया। इस बीच खामेनेई के करीबी ने तो यहां तक आरोप लगा दिया कि आंदोलन के पीछे अमेरिका का ही हाथ है। आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर पोस्ट किया था। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि अगर शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बल प्रयोग हुआ तो अमेरिका हस्तक्षेप करेगा। इसके जवाब में अयातुल्ला अली खामनेई के वरिष्ठ सलाहकार अली लारिजानी ने एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि अमेरिका का हस्तक्षेप पूरे क्षेत्र को अस्थिर कर देगा। अमेरिका को अपने सैनिकों की सुरक्षा का ख्याल रखना चाहिए।