नेपाल में भीषण हादसा: खाईं में गिरी बस के परखच्चे उड़े, 17 की मौत; कई गंभीर रूप से जख्मी

Published : Nov 28, 2019, 07:50 AM IST
नेपाल में भीषण हादसा: खाईं में गिरी बस के परखच्चे उड़े, 17 की मौत; कई गंभीर रूप से जख्मी

सार

पश्चिमी नेपाल में एक यात्री बस पर्वतीय सड़क पर पलट गयी। । यह दुर्घटना अरघाछी जिले में हुई है। जिसमें आठ महिलाओं समेत 17 लोगों की मौत हो गयी।

काठमांडू.  पश्चिमी नेपाल में एक यात्री बस पर्वतीय सड़क पर पलट गयी जिससे आठ महिलाओं समेत 17 लोगों की मौत हो गयी। नेपाल पुलिस ने यह जानकारी दी। यह दुर्घटना अरघाछी जिले में उस समय हुई जब रुपन्देही जिले के बुटवल की ओर जाती हुई बस पलट गयी और संधीखर्का के पास दो सौ मीटर गहरी खाई में गिर गयी।

तीन शवों की पहचान नहीं हो सकी 

पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम को हुए इस हादसे में आठ महिलाओं समेत कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई और दस घायल हो गए। पुलिस के अनुसार तीन शवों की पहचान नहीं हो पायी है और घायलों को बुटवल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पुतिन की मीटिंग में जबरन घुसे पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ, VIDEO वायरल, जानिए क्यों?
दुबई में सीक्रेट शादी, पाकिस्तान कनेक्शन और 17 बैंक अकाउंट-क्या है असम के मनी लॉन्ड्रिंग की कहानी?