
Donald Trump. इजराइल-हमास युद्ध के बीच अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे दोबारा प्रेसीडेंट चुने जाते हैं तो गाजा के रिफ्यूजियों को रोकेंगे। इसके साथ ही मु्स्लिमों की अमेरिका यात्रा को भी बैन कर देंगे। कहा कि ऐसा कोई भी व्यक्ति जो यहूदी विरोधी है या फिर इजराइल के अस्तित्व को नहीं मानता है, वह अमेरिका में कदम नहीं रख सकेगा। ऐसे सभी लोगों के वीजा रद्द किए जाएंगे और उन्हें वापस उनके देशों में भेज दिया जाएगा।
डोनाल्ड ट्रंप ने दिया यह बयान
आयोवा में कैंपेन के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में रहकर सार्वजनिक रूप से फिलीस्तीन और हमास का समर्थन करने वालों को निर्वासित किया जाएगा। कहा कि जिन देशों में आतंकवादी हैं, वहां यात्रा प्रतिबंध लगाया जाएगा। हालांकि ट्रंप ने यह नहीं बताया कि वे इसे कैसे लागू करेंगे लेकिन मुस्लिम राष्ट्रों और आतंक के समर्थक देशों पर उन्होंने कई तरह के प्रतिबंध लगाने की बात कही। जानकारी के लिए बता दें कि हमास के हमले में अब तक जहां 1300 इजराइलियों की मौत हुई है। वहीं, इजराइल के पलटवार करने के बाद 2800 से ज्यादा फिलीस्तीनी मारे गए हैं। फिलहाल इजराइल की सेना हमास के कंट्रोल वाले गाजा में कार्रवाई कर रही है।
इजराइल हमास वार जारी
बीते 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने गाजा की प्रसिद्ध दीवार को करीब 20 जगहों पर तोड़ दिया और इजराइल में घुसपैठ की। हमास ने इजराइल पर 5000 रॉकेट दागने के साथ ही जमीनी स्तर पर भी गोलीबारी की और नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया। हमास के आतंकी इजराइल के दक्षिणी शहर में घुसे और लोगों को मारने के साथ ही उन्हें बंधक भी बनाया। इस हमले के जवाब में इजराइल की सेना लगातार गाजा पर हमले कर रही है। अब तक इजराइली हमले में करीब 3000 लोगों के मारे जाने की सूचना है। इस वक्त इजराइल ने गाजा पट्टी पर जमीनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें
Gaza में फंसे विदेशियों को निकालने का सिर्फ एक रास्ता भी बंद, जानें क्या है राफा बॉर्डर?
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।