मुझे तीन शूटर मारने आए थे...काम खत्म होते ही तीसरा शूटर पहले वाले को मार देता, इमरान खान का नया दावा

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने कहा कि उनको जान से मारने के लिए पूरा इंतजाम किया गया था। तीन शूटर्स को बड़े प्लान्ड तरीके से भेजा गया था। दो शूटर्स पर मुझे और अन्य लोगों को खत्म करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी जबकि तीसरे शूटर को पहले शूटर को मारने की जिम्मेदारी दी गई थी।

Imran Khan new claim: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने अपने पर हुए जानलेवा हमले पर नया दावा किया है। अपदस्थ प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी हत्या के असफल प्रयास में तीन शूटर शामिल थे। प्लान के मुताबिक उन लोगों ने मारने की कोशिश की लेकिन किस्मत से मैं बच गया। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष पर बीते 3 नवम्बर को जानलेवा हमला हुआ था। खान, हकीकी आजादी मार्च को लेकर वजीराबाद पहुंचे थे जब यह हमला हुआ था। इस हमले में वह बाल-बाल बच गए थे। 

क्या आरोप लगाया है इमरान खान ने?

Latest Videos

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने कहा कि उनको जान से मारने के लिए पूरा इंतजाम किया गया था। तीन शूटर्स को बड़े प्लान्ड तरीके से भेजा गया था। दो शूटर्स पर मुझे और अन्य लोगों को खत्म करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी जबकि तीसरे शूटर को पहले शूटर को मारने की जिम्मेदारी दी गई थी। तीसरे शूटर ने पहले शूटर को मारने के इरादे से गोली चलाई लेकिन पार्टी का एक कार्यकर्ता मारा गया। उन्होंने दावा किया कि जब वह कंटेनर में थे तो उन पर गोलियों की बौछार की गई। फिर एक धमाका हुआ। उन्होंने दावा किया कि एक बार उनको मारने में असफल होने के बाद फिर से उनको मारने का इंतजार किया लेकिन ऐसा हो नहीं हो सका। उन्होंने आरोप लगाया कि नवाज शरीफ के भाई व प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ, आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह और आईएसआई काउंटर इंटेलिजेंस विंग के प्रमुख मेजर-जनरल फैसल नसीर उन पर हमले के पीछे थे।

हकीकी आजादी मार्च के दौरान हुआ था हमला

पाकिस्तान में बीते महीनों इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर हटा दिया गया था। पाकिस्तान के इतिहास में संसद में अविश्वास मत से हटाए जाने वाले वह एकमात्र प्रधानमंत्री हैं। अपदस्थ किए जाने के बाद इमरान खान ने देश में चुनाव कराने के लिए लगातार शहबाज शरीफ सरकार पर हमलावर हैं। बीते दिनों उन्होंने देशव्यापी आंदोलन छेड़ते हुए हकीकी आजादी मार्च निकाला। इस मार्च का उद्देश्य देश की सरकार पर चुनाव कराने के लिए दबाव बनाना है। वर्तमान नेशनल असेंबली का कार्यकाल अगस्त 2023 में समाप्त होगा।

यह भी पढ़ें:

बिना हिजाब वाली महिला को बैंकिंग सर्विस देने पर बैंक मैनेजर की नौकरी गई, गवर्नर के आदेश के बाद हुआ बर्खास्त

पाकिस्तान भेज रहा आतंकवाद के लिए धन! अलगाववादी नेता अब्दुल गनी भट से NIA की 8 घंटे पूछताछ में कई खुलासे

डॉ.सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल में नहीं मिलेगा स्पेशल खाना, धार्मिक आस्था के अनुरूप भोजन मांग रहे थे मंत्री

दिल्ली एक्साइज केस चार्जशीट: मनीष सिसोदिया का नाम होगा शामिल? डिप्टी सीएम के कटाक्ष के बाद ED ने दी जानकारी

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह