Imran Khan Arrest: इमराख खान कि गिरफ्तारी को लेकर इस्लामाबाद पुलिस हेडक्वार्टर में होगी सुनवाई

इमरान खान को NAB कोर्ट या ज्यूडिशियल कॉन्प्लेक्स नहीं लाया जाएगा, बल्कि मामले की सुनवाई इस्लामाबाद पुलिस हेडक्वार्टर में होगी।

इस्लामाबाद: पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की गिरफ्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में हिंसा हो रही है। पेशावर से लेकर इस्लामाबाद तक कई शहरों में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (pakistan tehreek e insaf) के समर्थक आगजनी और तोड़फोड़ कर रहे हैं। अब तक हिंसा 6 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 5 पुलिस अधिकारी घायल हो चुके हैं। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व गवर्नर और PTI लीडर ओमर चीमा (Omer Cheema) को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

इससे पहले PTI कार्यकर्ताओं ने देर रात रावलपिंडी के आर्मी हेडक्वार्टर में तोड़फोड़ की और लाहौर में आर्मी कमांडर का घर जला दिया। इसके अलावा कई आर्मी अफसरों के घरों पर हमले किए गए। पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, हिंसा को देखते हुए पूरे पाकिस्तान में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। देश में प्राइवेट स्कूल भी बंद रहेंगे। राजधानी इस्लामाबाद, पंजाब प्रांत और पेशावर में धारा 144 लगाई गई है।

Latest Videos

 

 

हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देगी पीटीआई

इस बीच PTI ने बुधवार को घोषणा की कि वह इस्लामाबाद हाई कोर्ट (Islamabad High Court) के उस फैसले को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में चुनौती देगी जिसमें उसके प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की गिरफ्तारी को कानूनी करार दिया गया है।

इस्लामाबाद पुलिस हेडक्वार्टर में होगी सुनवाई

इससे पहले खान को पूछताछ के लिए रावलपिंडी में NAB के हेडक्वार्टर में शिफ्ट किया गया था। जानकारी के मुताबिक केस में सुनवाई के लिए पूर्व प्रधानमंत्री को NAB कोर्ट या ज्यूडिशियल कॉन्प्लेक्स नहीं लाया जाएगा, बल्कि मामले की सुनवाई इस्लामाबाद पुलिस हेडक्वार्टर (Islamabadd Police Headquarter) में होगी।

अल कादिर यूनिवर्सिटी केस में गिरफ्तार हुए इमरान

बता दें कि खान को पाकिस्तान रेंजर्स ने मंगलवार को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से गिरफ्तार किया था। वह 2 मामलों में जमानत के लिए हाईकोर्ट में पहुंचे थे। पीटीआई अध्यक्ष को अल कादिर यूनिवर्सिटी केस में गिरफ्तार किया गया है। उन पर अरबों रुपए का घोटाला करने का आरोप है।

यह भी पढ़ें- Imran Khan Arrest: इमरान की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी पीटीआई, शाह महमूद ने बुलाई बैठक

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal