पाकिस्तान: मुश्किल में पड़ा इमरान खान का राजनीतिक करियर, अयोग्यता के खिलाफ याचिका हाईकोर्ट में खारिज

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) का राजनीतिक करियर खतरे में है। चुनाव आयोग ने उन्हें सार्वजनिक पद ग्रहण करने से अयोग्य घोषित कर दिया है। इसके खिलाफ इमरान ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी, लेकिन कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी।
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 24, 2022 9:10 AM IST

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) का राजनीतिक करियर खतरे में पड़ गया है। विदेश से मिले गिफ्ट गलत तरीके से घर ले जाने और बेचने के मामले में चुनाव आयोग ने उन्हें अयोग्य करार दिया था। नेशनल असेंबली की उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई थी। इसके साथ ही इमरान को अपनी पार्टी पीटीआई का अध्यक्ष बने रहने के लिए भी अयोग्य घोषित कर दिया गया था। 

चुनाव आयोग के फैसले को इमरान खान ने इस्लामाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन सोमवार को हाईकोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया। विदेशी नेताओं से मिले गिफ्ट बेचने और आमदनी छिपाने के लिए चुनाव आयोग ने इमरान खान को पांच साल के लिए सार्वजनिक पद पर रहने से अयोग्य घोषित किया था। इमरान ने इस फैसले को चुनौती दी थी और इसे तुरंत खारिज करने की मांग की थी।

Latest Videos

पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख इमरान खान ने अपनी अपील में कहा कि चुनाव आयोग के पास भ्रष्ट आचरण पर निर्णय लेने या लोगों को अयोग्य घोषित करने की शक्ति नहीं है। उन्होंने हाईकोर्ट से अपील किया था कि कोर्ट के अंतिम निर्णय तक चुनाव आयोग के निलंबित किया जाए।

यह भी पढ़ें- दक्षिण सोमालिया के होटल में कार बम विस्फोट, 9 की मौत, अल-शबाब ने ली जिम्मेदारी

चुनाव आयोग के आदेश पर है भ्रम
पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने इमरान खान की नेशनल असेंबली की सदस्यता रद्द की है। इसके साथ ही उनपर पांच साल के लिए बैन लगाया है। हालांकि इस बात को लेकर भ्रम है कि क्या पांच साल की अयोग्यता केवल मौजूदा नेशनल असेंबली के पांच साल के कार्यकाल पर लागू होगी या चुनाव आयोग द्वारा फैसला जारी करने की तारीख से शुरू होगी। वर्तमान नेशनल असेंबली का कार्यकाल अगस्त 2018 में शुरू हुआ था। इसका समापन 2023 में होगा। इमरान खान ने पहले अप्रैल में एक सांसद के रूप में इस्तीफा दे दिया था, लेकिन इसे स्वीकार नहीं किया गया था। 

यह भी पढ़ें- अगले महीने भारत आ सकते हैं सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, PM नरेंद्र मोदी ने दिया था निमंत्रण

Share this article
click me!

Latest Videos

अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला