अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने किया देश को संबोधित

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) को शनिवार को नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ेगा। इससे पहले वह आज देश को संबोधित करेंगे।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) को शनिवार सुबह नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना होगा। इससे पहले शुक्रवार की शाम को उन्होंने देश को संबोधित किया। इमरान खान ने पाकिस्तान के लोगों को रविवार को सड़कों पर उतरकर विरोध करने का आह्वान किया। उन्होंने सरकार गिराने के लिए विदेशी ताकतों का हाथ बताते हुए भारत की जमकर तारीफ की। इमरान खान ने कहा कि अमेरिका हमारी सरकार गिराने के लिए साजिश रच रहा है। हमारे राजदूत को धमका रहा है लेकिन अमेरिका के पास ऐसी ताकत नहीं कि वह इसी तरह भारत से बात कर सके। 

इमरान खान ने की कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता
इमरान खान ने शुक्रवार को पाकिस्तान के संघीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की। इससे पहले पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट की पांच-न्यायाधीशों की पीठ द्वारा दिए गए फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इमरान खान ने एक ट्वीट में कहा था कि वह "आखिरी गेंद तक लड़ेंगे"।

Latest Videos

सुप्रीम कोर्ट ने पलट दिया था डिप्टी स्पीकर का फैसला
बता दें कि गुरुवार को पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल असेंबली में विपक्षी दलों द्वारा इमरान खान सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को डिप्टी स्पीकर द्वारा खारिज करने के फैसले को पलट दिया था। कोर्ट ने राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के उस फैसले को भी पलट दिया था, जिसमें प्रधानमंत्री की सिफारिश पर नेशनल असेंबली को भंग कर दिया गया था। 

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों की रोचक जानकारियां, 13 दिन पीएम रहा एक शख्स, देश का एकमात्र उपराष्ट्रपति भी रहा

शेख राशिद ने कहा- सामूहिक इस्तीफे अंतिम विकल्प
इस बीच इमरान सरकार में गृह मंत्री शेख राशिद ने कहा है कि उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा है कि सरकार के पास सामूहिक इस्तीफे अंतिम विकल्प हैं। शेख रशिद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद देश में निराशा की लहर दौड़ गई है। उन्होंने कहा कि लोगों में यह भावना थी कि भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को सत्ता में लाने के लिए साजिश की जा रही है। शेख राशिद ने कहा कि अगर कोई मानता है कि हम अपने हथियार डाल रहे हैं, तो यह गलतफहमी है। उन्होंने विपक्ष का हवाला देते हुए कहा कि हम इन ठगों, लुटेरों और लुटेरों के खिलाफ अपनी आखिरी सांस तक लड़ेंगे।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान का हो रहा था गरीबी में आटा गीला, इमरान खान की बीवी की इस सहेली ने 9 मंथ में जमा कर लिए 249,650 USD

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट