Pakistan Inflation : राजनयिकों ने की इमरान खान सरकार की फजीहत, विदेश मंत्रालय की सफाई - ट्विटर हैंडल हैक हुआ

पाकिस्तान इस समय भयानक आर्थिक मंदी के चलते महंगाई(Pakistna inflation) से जूझ रहा है। इसी को लेकर सर्बिया स्थित पाकिस्तान की एम्बेसी के twitter पर एक Rap Song वायरल हो रहा है। इसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की खूब फजीहत की जा रही है। हालांकि पाकिस्तान का कहना है सोशल मीडिया अकाउंट हैक किया गया है।
 

नई दिल्ली. पाकिस्तान की हालत इस समय 'गरीबी में आटा गीला' जैसी हो चली है। महंगाई के चलते पाकिस्तानी अवाम प्रधानमंत्री इमरान खान(Prime Minister Imran Khan) से बेहद नाराज है। सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल(troll) किया जा रहा है। महंगाई रोकने में नाकाम इमरान खान का उपहास(taunt) उड़ाया जा रहा है। ऐसा ही एक रैप सांग (Rap Song) twitter पर वायरल है। इसे सर्बिया में पाकिस्तानी दूतावास(Pakistan Embassy Serbia) के twitter हैंडल से शेयर किया गया है। इसमें रैपर महंगाई को लेकर इमरान खान की धज्जियां उड़ाते देखा गया। tweet में चेतावनीभरे लहजे में  लिखा गया- महंगाई के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए @ImranKhanPTI आप कितने समय की उम्मीद करते हैं? कि हम सरकारी अधिकारी चुप रहेंगे और आपके लिए पिछले 3 महीनों से भुगतान किए बिना काम करते रहेंगे? हमारे बच्चों को फीस का भुगतान न करने के कारण स्कूल से बाहर कर दिया गया है। क्या यही है  #NayaPakistan?  हालांकि कुछ देर बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता असीम इफ्तेखार अहमद ने ट्वीट कर बताया कि कि सर्बिया में पाकिस्तान के दूतावास का ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज हैक कर लिया गया है। इस पर जो पोस्ट की गई है, वो पाकिस्तानी दूतावास की तरफ से नहीं है। इसके बाद twitter अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया है।

Latest Videos

70 साल में सबसे ज्यादा महंगाई
पाकिस्तान में 70 सालों में सबसे अधिक महंगाई है। यानी 1947 में भारत से अलग होने के बाद ऐसा पहला मौका है, जब पाकिस्तान की हालत बेहद खराब है। पिछले तीन सालों में दूध की कीमतें 32 प्रतिशत बढ़कर 112 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यहां खाने की करीब सभी चीजें दोगुनी महंगी हो गई हैं। चाहे वो तेल हो, आटा हो या चिकन आदि। पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज के अनुसार, पाकिस्तानी करेंसी लगातार नीचे गिर रही है। पाकिस्तान के फेडरल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स (FBS) के अनुसार, अक्टूबर 2018 से अक्टूबर 2021 तक बिजली की दरें 57 फीसदी बढ़कर 4.06 रुपये प्रति यूनिट से बढ़कर 6.38 रुपये प्रति यूनिट हो गई हैं। पाकिस्तान सांख्यिकी ब्यूरो(Pakistan Statistics Bureau) के अनुसार, देश की मुद्रास्फीति(inflation) दर 9.2% से बढ़कर 11.5% हो गई है। पाकिस्तान ने पिछले साल फरवरी में अपनी उच्चतम मुद्रास्फीति 12.4 प्रतिशत दर्ज की थी।

 pic.twitter.com/YTGFKpNHj0

कर्ज में डूबा है पाकिस्तान
अर्थव्यवस्था(Economy) के मामले में इमरान खान पाकिस्तान के बेहद प्रधानमंत्री साबित हुए हैं। हालत यह है कि जिस चीन को वो अपना सबकुछ मानता है, उसने भी आर्थिक मदद देने से पीछे हाथ खींच लिए हैं। पाकिस्तान को उसका पहला की कर्ज चुकाना है। पाकिस्तान ने चीन के अलावा, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), सऊदी अरब, विश्व बैंक, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से भी काफी कर्ज ले रखा है। यानी पाकिस्तान पर घरेलू और विदेशी कर्ज 50 हजार अरब रुपये से भी ज्यादा है।  विश्व बैंक की ऋण रिपोर्ट 2021 में पाकिस्तान को भारत और बांग्लादेश के मुकाबले काफी खराब रेटिंग दी गई थी।

कर्ज से ऐसे दबता चला गया पाकिस्तान
पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने 2 दिसंबर को संसद में बताया कि पिछले तीन सालों में पाकिस्तान के कर्ज में 16 ट्रिलियन रुपये (91 बिलियन डॉलर) की बढ़ोतरी हुई है। वित्त और योजना मंत्रालयों के जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार जून 2018 में पाकिस्तान का कुल कर्ज 25 ट्रिलियन ($ 142 बिलियन) था, जो अगस्त 2021 तक बढ़कर 41 ट्रिलियन ($ 233 बिलियन) हो गया। पाकिस्तान की सीनेट को 2 दिसंबर को जानकारी दी कि इसी तीन साल के दौरान आंतरिक कर्ज 16 ट्रिलियन रुपये (91 अरब डॉलर) से बढ़कर 26 ट्रिलियन डॉलर (148 मिलियन डॉलर) पहुंच गया है। जबकि विदेशी कर्ज 8.5 ट्रिलियन रुपये (48.3 बिलियन डॉलर) से बढ़कर 14.5 ट्रिलियन रुपये (83 बिलियन डॉलर) हो गया। पाकिस्तान ने ब्याज के रूप में 7.46 ट्रिलियन ($ 42.4 बिलियन) चुकाए हैं।

यह भी पढ़ें
बदहाल Pakistan के गिड़गिड़ाने पर Saudi Arab ने कड़े शर्तों पर दिया loan, तीन दिन के नोटिस पर कर सकता है वसूली
Delhi Air Pollution: सुप्रीम कोर्ट में यूपी की सफाई-पाकिस्तान ने कर रखी है दिल्ली और हमारी 'हवा' खराब
Taliban थोपने लगा बर्बर नियम: music पर पूर्ण प्रतिबंध, Afghanistan में बंद हुए थिएटर, म्यूजिक स्कूल

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts