कोरोना वायरस के चलते दुनिया की बड़ी से बड़ी हस्तियां परेशानियां झेल रही हैं। किसी देश शीर्ष के नेता हों या फिर फिल्मों के सितारे हों। सभी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। अब सउदी अरब के शाही परिवार से 150 लोगों में कोरोना के संक्रमण की खबर आई है।
रियाद. कोरोना वायरस के चलते दुनिया की बड़ी से बड़ी हस्तियां परेशानियां झेल रही हैं। किसी देश शीर्ष के नेता हों या फिर फिल्मों के सितारे हों। सभी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। अब सउदी अरब के शाही परिवार से 150 लोगों में कोरोना के संक्रमण की खबर आई है। इन लोगों में संक्रमण की बात चलते ही किंग सलमान और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान आइसोलेशन में चले गए हैं।
कोरोना से संक्रमित शाही परिवार के सभी लोगों का इलाज किंग फैसल स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में चल रहा है। यह अस्पताल कोरोना के मरीजों के लिए 500 नए बेड भी तैयार कर रहा है। ये बेड पूरे देश से आने वाले वीआईपी मरीजों के लिए तैयार किए जा रहे हैं। टाइम मैगजीन के अनुसार अस्पताल ने डॉक्टरों को मैसेज भेजकर बताया था कि अभी नहीं पता कि कोरोना के कितने केस आएंगे, पर सभी मरीजों को हटा दिया जाएगा और अस्पताल में सिर्फ शाही परिवार के लोगों का इलाज होगा।
रियाद के सबसे बेहतरीन अस्पताल में किसी भी संक्रमित स्टाफ को भी नहीं रहने दिया जाएगा, ताकि शाही परिवार के लोग सुरक्षित रहें। शाह सलमान ने भी अपनी सुरक्षा के लिए आइसोलेशन में जाने का फैसला किया है, जबकि क्राउन प्रिंस सलमान लाल सागर के किनारे भीड़भाड़ से दूर रह रहे हैं।
कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर में 90 हजार के करीब लोगों की जान जा चुकी है। इस महामारी का प्रकोप अमेरिका में सबसे ज्यादा है, जहां अब तक 4 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 14 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। सभी देश इस महामारी को रोकने में लगे हुए हैं और दुनिया की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। सभी देशों के वैज्ञानिक इस महामारी का इलाज खोजने में लगे हुए हैं, पर अभी तक किसी को इसमें सफलता नहीं मिली है।