इंडिया ग्लोबल फोरम में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेरिस समझौते की धीमी प्रगति पर जताई चिंता

दुबई में हो रहे इंडिया ग्लोबल फोरम मिडिल ईस्ट एंड अफ्रीका 2023 (IGF ME&A) में भारत की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने जलवायु वित्त एवं प्रौद्योगिकी ट्रांसफर में प्रगति के लिए जोरदार दलील दी।

COP28 summit: दुबई में हो रहे इंडिया ग्लोबल फोरम मिडिल ईस्ट एंड अफ्रीका 2023 (IGF ME&A) में भारत की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने जलवायु वित्त एवं प्रौद्योगिकी ट्रांसफर में प्रगति के लिए जोरदार दलील दी। सीतारमण ने पेरिस समझौते में उल्लेखित वादों पर धीमी प्रगति पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि आश्वासन दिया कि जियो-पॉलिटिक्स फ्रिक्शन्स, भारत-मध्य पूर्व-यूरोप कॉरिडोर में बाधा नहीं डालेंगे। कॉरिडोर, विभिन्न क्षेत्रों के बीच व्यापार और साझेदारी को मजबूतकरने के लिए बनाई गई एक स्ट्रैटेजिक इनिशिएटिव है।

सोमवार को दुबई में हो रहे IGF ME&A में सीतारमण ने विकासशील और उभरते लोगों के हित में कंक्रीट एक्शन की प्राथमिकता को लेकर अपनी चिंताएं जताई। वित्त मंत्री ने कहा कि भारत निश्चित रूप से यह प्रदर्शित करने के लिए आगे बढ़ेगा कि उसने अपने स्वयं के धन से क्या हासिल किया है। हमारे द्वारा दी गई पेरिस प्रतिबद्धता को हमारे द्वारा फंडिंग किया गया है। हमने उस सौ अरब का इंतजार नहीं किया जो कभी मेज पर नहीं है। मंत्री ने कहा कि विशेष रूप से विकासशील और उभरती बाजार अर्थव्यवस्थाओं के लिए, फंडिंग एक बड़ी चुनौती होने जा रही है। इसलिए मुझे लगता है कि बातचीत हो सकती है।

Latest Videos

भू-राजनीतिक तनाव कॉरिडोर में नहीं बनेगा बाधा

सीतारमण ने कहा कि मध्य पूर्व में मौजूदा भू-राजनीतिक तनाव महत्वाकांक्षी भारत-मध्य पूर्व-यूरोप कॉरिडोर (आईएमईईसी) को प्रभावित नहीं करेगा जिसकी घोषणा सितंबर में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान की गई थी। उन्होंने कहा कि आईएमईईसी चिंता की किसी एक प्रमुख घटना पर निर्भर नहीं रहने वाला है बल्कि यह कुछ ऐसा है जिस पर दूरदर्शिता लंबे समय में कार्यान्वयन को संचालित करती है। भारत के माध्यम से वैश्विक व्यापार, वैश्विक साझेदारी के लिए महत्वपूर्ण होने जा रहा है और यह भी सुनिश्चित करेगा कि इस कॉरिडोर से इनमें से प्रत्येक देश को लाभ होगा।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भूमिका महत्वपूर्ण

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की महत्वपूर्ण भूमिका आने वाले समय में होगी। AI समाज पर प्रभाव डाल रहा है। AI आज वह तकनीक है जो लोगों को 21वीं सदी में सही तरीके से जाने में सक्षम बना रही है।

यह भी पढ़ें:

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के रिजल्ट पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान, INDIA के भविष्य को लेकर दिया यह संकेत

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी