
नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना ने रूस से 1500 करोड़ रुपए की R-27 मिसाइलों को खरीदने के लिए एक समझौता किया है। इस मिसाइल का वजन 253 किलो है। R-27 को 60 किमी की रेंज तक 25 किमी की ऊंचाई से लॉन्च किया जा सकता है। पिछले कुछ दिनों में भारत और रूस के बीच ये दूसरी बड़ी डील है। इससे पहले भारत ने रूस के साथ 200 करोड़ की एंटी टैंक मिसाइल डील पर साइन किए थे। इस एंटी टैंक मिसाइल को Mi-35 अटैक चॉपर के साथ जोड़ा जाएगा।
बता दें कि इन मिसाइलों को सरकार ने 10-I परियोजना के तहत लेने का फैसला लिया है। इसके तहत तय किया गया है कि तीनों सेनाओं के पास जरूरी साजो-सामान मौजूद रहे। रूस ने इन मिसाइलों को अपने मिग और सुखोई सीरीज लड़ाकू विमानों में तैनात करने के लिए बनाया है। ये मिसाइलें मिलने के बाद भारत के पास मध्यम से लंबी दूरी तक की रेंज में मार करने की क्षमता होगी। बता दें कि इसी साल 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले के बाद से सरकार ने तीनों सुरक्षा बलों को किसी भी साजोसामान की खरीद के लिए इमरजेंसी पावर दी है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।