चोरी छिपे कनाडा से अमेरिका जाने की कोशिश में 8 लोगों की मौत, मृतकों में भारतीय परिवार के सदस्य शामिल, नवजात ने भी तोड़ा दम

Published : Apr 01, 2023, 09:41 AM ISTUpdated : Apr 01, 2023, 09:46 AM IST
US Canada Border

सार

कनाडा से अवैध तरीके से अमेरिका में प्रवेश करने की कोशिश में आठ लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में भारतीय परिवार के लोग भी शामिल हैं। एक तीन साल के बच्चे और नवजात की भी मौत हुई है।

ओटावा। बिना वैध कागजात के चोरी छिपे कनाडा से अमेरिका जाने की कोशिश में आठ लोगों की मौत हो गई है। मारे गए लोगों में भारतीय परिवार के सदस्य भी शामिल हैं। नवजात की भी मौत हुई है। 

कनाडा की पुलिस ने आठ शव बरामद किए हैं। इनमें से दो शव बच्चों के हैं। इनकी मौत कनाडा से अवैध रूप से अमेरिका में दाखिल होने की कोशिश में हुई है। सभी नाव की मदद से सेंट लॉरेंस नदी पार कर अमेरिका जाने की कोशिश कर रहे थे।

एक नवजात का शव बरामद

कनाडा के अकवेस्ने मोहौक पुलिस सेवा के प्रमुख शॉन डुलुडे ने बताया कि एक नवजात का शव बरामद किया गया है। एक रोमानियाई मूल के कनाडाई नागरिक का शव मिला है। एक महिला का शव मिला है। माना जा रहा है कि वह भारतीय नागरिक है। शव गुरुवार को सेंट लॉरेंस नदी के दलदली इलाके में मिले थे। यह इलाका कनाडा-अमेरिका सीमा क्षेत्र में है। मरने वाले लोग रोमानियाई और भारतीय मूल के परिवार के लोग थे।

पुलिस के अनुसार पहला शव अमेरिका-कनाडा सीमा के बीच Tsi Snaihne में एक दलदल में मिला था। गुरुवार को पुलिस ने छह शव बरामद किए। पुलिस हेलिकॉप्टर से दो शव पानी में देखे गए थे। मारे गए लोगों के साथ बुधवार रात को हादसा होने की आशंका है। पुलिस ने कहा कि सभी आठ शव पानी से बरामद किए गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि सभी अवैध रूप से कनाडा से अमेरिका में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- कराची में भगदड़ से 12 की मौत: मुफ्त राशन वितरण में मची भगदड़, 8 महिलाओं सहित 3 बच्चों की दर्दनाक मौत

तीन साल के बच्चे और नवजात की मौत

इस हादसे में तीन साल के एक बच्चे और एक नवजात की मौत हो गई। बच्चे के पास कनाडा का पासपोर्ट था। नवजात भी कनाडा का नागरिक था। इस घटना को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा, "यह दिल दहला देने वाली स्थिति है। हमें ठीक से समझने की जरूरत है कि क्या हुआ और कैसे हुआ और ऐसा दोबारा होने की संभावना को कम करने के लिए हम जो कुछ भी कर सकते हैं, करें।"

यह भी पढ़ें- उत्तर कोरिया: डांस करते वक्त तस्वीर की ओर इशारा किया तो 6 महीने की गर्भवती को मिली मौत की सजा, महिलाओं का निकाला जा रहा गर्भाशय

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पाकिस्तानी संसद में गधे के घुसने का वीडियो वायरल, जानें क्या है इसका सच
भिखारी पाकिस्तान की एयरलाइंस को क्यों खरीदना चहती है Asim Munir की सेना?