चोरी छिपे कनाडा से अमेरिका जाने की कोशिश में 8 लोगों की मौत, मृतकों में भारतीय परिवार के सदस्य शामिल, नवजात ने भी तोड़ा दम

कनाडा से अवैध तरीके से अमेरिका में प्रवेश करने की कोशिश में आठ लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में भारतीय परिवार के लोग भी शामिल हैं। एक तीन साल के बच्चे और नवजात की भी मौत हुई है।

ओटावा। बिना वैध कागजात के चोरी छिपे कनाडा से अमेरिका जाने की कोशिश में आठ लोगों की मौत हो गई है। मारे गए लोगों में भारतीय परिवार के सदस्य भी शामिल हैं। नवजात की भी मौत हुई है। 

कनाडा की पुलिस ने आठ शव बरामद किए हैं। इनमें से दो शव बच्चों के हैं। इनकी मौत कनाडा से अवैध रूप से अमेरिका में दाखिल होने की कोशिश में हुई है। सभी नाव की मदद से सेंट लॉरेंस नदी पार कर अमेरिका जाने की कोशिश कर रहे थे।

Latest Videos

एक नवजात का शव बरामद

कनाडा के अकवेस्ने मोहौक पुलिस सेवा के प्रमुख शॉन डुलुडे ने बताया कि एक नवजात का शव बरामद किया गया है। एक रोमानियाई मूल के कनाडाई नागरिक का शव मिला है। एक महिला का शव मिला है। माना जा रहा है कि वह भारतीय नागरिक है। शव गुरुवार को सेंट लॉरेंस नदी के दलदली इलाके में मिले थे। यह इलाका कनाडा-अमेरिका सीमा क्षेत्र में है। मरने वाले लोग रोमानियाई और भारतीय मूल के परिवार के लोग थे।

पुलिस के अनुसार पहला शव अमेरिका-कनाडा सीमा के बीच Tsi Snaihne में एक दलदल में मिला था। गुरुवार को पुलिस ने छह शव बरामद किए। पुलिस हेलिकॉप्टर से दो शव पानी में देखे गए थे। मारे गए लोगों के साथ बुधवार रात को हादसा होने की आशंका है। पुलिस ने कहा कि सभी आठ शव पानी से बरामद किए गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि सभी अवैध रूप से कनाडा से अमेरिका में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- कराची में भगदड़ से 12 की मौत: मुफ्त राशन वितरण में मची भगदड़, 8 महिलाओं सहित 3 बच्चों की दर्दनाक मौत

तीन साल के बच्चे और नवजात की मौत

इस हादसे में तीन साल के एक बच्चे और एक नवजात की मौत हो गई। बच्चे के पास कनाडा का पासपोर्ट था। नवजात भी कनाडा का नागरिक था। इस घटना को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा, "यह दिल दहला देने वाली स्थिति है। हमें ठीक से समझने की जरूरत है कि क्या हुआ और कैसे हुआ और ऐसा दोबारा होने की संभावना को कम करने के लिए हम जो कुछ भी कर सकते हैं, करें।"

यह भी पढ़ें- उत्तर कोरिया: डांस करते वक्त तस्वीर की ओर इशारा किया तो 6 महीने की गर्भवती को मिली मौत की सजा, महिलाओं का निकाला जा रहा गर्भाशय

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh