पाकिस्तान के कराची शहर में मुफ्त राशन वितरण के दौरान हुए हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है। यह घटना दुखद इसलिए हो गई है क्योंकि मरने वालों में 8 महिलाएं और 3 बच्चे भी शामिल हैं।
Pakistan Latest Updates. पाकिस्तान के कराची शहर में मुफ्त राशन वितरण के दौरान हुए हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है। यह घटना दुखद इसलिए हो गई है क्योंकि मरने वालों में 8 महिलाएं और 3 बच्चे भी शामिल हैं। यह घटना पाकिस्तान की एक फैक्टरी की है और रिपोर्ट्स की मानें तो भगदड़ मचने के बाद पुलिस ने भी मैदान छोड़ दिया था।
पाकिस्तान में 12 की मौत
पाकिस्तान के पंजाब राज्य में कुछ दिनों से सरकार मुफ्त राशन बांट रही है और अब तक इसे पाने वालों में 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 8 महिलाओं सहित 3 बच्चों की मौत हुई है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट्स की मानें तो मुफ्त का राशन लेने के लिए भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट रही है और इसी दौरान धक्का-मुक्की भी हो रही है। रिपोर्ट्स यह बताती हैं कि भगदड़ में कई लोगों को करंट लगा जिसकी वजह से मौतें हुई हैं।
पाकिस्तान में क्या हैं हालात
29 लोग गंभीर घायल हुए हैं
अब तक रिपोर्ट्स की मानें तो 9 लोगों के शव मिल चुके हैं और करीब 29 लोग गंभीर तौर पर घायल हुए हैं। इस वक्त रमजान का महीना चल रहा है और मुफ्त राशन लेने वालों की भारी भीड़ उमड़ रही है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार फ्री का राशन लेने के चक्कर में 11 लोग जान गंवा चुके हैं। यह आंकड़ा पंजाब प्रांत का है जहां घायलों की संख्या 5 दर्जन को पार कर गई है।
यह भी पढ़ें