Porn Star को पैसे देने के मामले में फंसते जा रहे डोनाल्ड ट्रम्प, लगे आपराधिक आरोप, बनाया अनचाहा खास रिकॉर्ड

Published : Mar 31, 2023, 11:01 AM ISTUpdated : Mar 31, 2023, 11:08 AM IST
Donald Trump to Pay Rs 33 Lakh to Pornstar Stormy Daniels

सार

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को Porn Star स्टॉर्मी डेनियल्स को अपने यौन संबंध छिपाने के लिए पैसे देने के मामले में आपराधिक आरोपों का सामना करना पड़ेगा।

वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) Porn Star को पैसे देने के मामले में फंसते जा रहे हैं। Porn Star स्टॉर्मी डेनियल्स ने दावा किया था कि डोनाल्ड ट्रम्प ने उनके साथ विवाहेतर यौन संबंध बनाए। आरोप है कि 2016 के राष्ट्रपति अभियान के दौरान ट्रंप ने स्टॉर्मी डेनियल्स को पैसे दिए थे ताकि वह चुप रहें और विवाहेतर यौन संबंध के आरोपों को दबाया जा सके।

इस मामले में ट्रम्प के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। ट्रम्प को अब आरोपों का सामना करना होगा। इसके साथ ही ट्रम्प ने एक अनचाहा रिकॉर्ड भी बना लिया है। वह अमेरिका के पहले ऐसे पूर्व राष्ट्रपति बन गए हैं जिनपर आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।

डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ दर्ज मामले के बारे में 5 खास बातें

1- डोनाल्ड ट्रम्प रियल स्टेट टाइकून हैं। जुलाई 2006 में गोल्फ टूर्नामेंट के दौरान उनकी मुलाकात एडल्ट फिल्म एक्ट्रेस स्टॉर्मी डेनियल्स से हुई थी। उस वक्त डेनियल्स की उम्र 27 साल थी और ट्रम्प 60 साल के थे। उनकी तीसरी पत्नी मेलानिया ने करीब चार महीने पहले अपने बेटे बैरोन को जन्म दिया था। डेनियल्स ने 2018 में प्रकाशित हुई अपनी किताब "फुल डिस्क्लोजर" में ट्रंप के साथ मुलाकात का जिक्र किया है।

2- डेनियल्स अपनी किताब में कहा है कि ट्रंप के एक बॉडीगार्ड ने उन्हें ट्रंप के साथ उनके पेंटहाउस में डिनर के लिए इनवाइट किया था। डेनियल्स डिनर के लिए ट्रंप के पेंटहाउस में गई थी। यहां दोनों के बीच यौन संबंध बने थे।

3- ट्रम्प ने इस बात से इनकार किया है कि उन्होंने कभी डेनियल के साथ यौन संबंध बनाए थे। उन्होंने डेनियल पर जबरन वसूली और ठगी करने के आरोप लगाए थे।

4- 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रम्प रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार थे। इस दौरान उन्होंने डेनियल को चुप रहने के लिए पैसे दिए थे। ट्रम्प के निजी वकील और फिक्सर माइकल कोहेन ने स्वीकार किया था कि डेनियल को 1.30 लाख डॉलर दिए गए थे।

5- जनवरी 2018 में द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने इस मामले का खुलासा किया था। अब मैनहट्टन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी एल्विन ब्रैग ट्रम्प पर लगे आरोपों की जांच करेंगे।

यह भी पढ़ें- दोबारा SEX करना चाहते थे डोनाल्ड ट्रंप लेकिन मैंने मना कर दिया, कौन है पूर्व राष्ट्रपति को बदनाम करने वाली पॉर्न स्टार स्ट्रॉमी डेनियल्स

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान: शहबाज सरकार ने चीफ जस्टिस के पर कतरे, नहीं ले पाएंगे Suo Moto, हिंदू डॉक्टर की गोली मारकर हत्या

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सुनामी और भूकंप में भी अडिग जापान, हर पर्यटक को पता होनी चाहिए ये बातें
Amazon का 2030 प्लान: भारत में $35 बिलियन निवेश, AI, एक्सपोर्ट और बहुत कुछ