कहां गई सिमरन? अमेरिका शादी करने गई युवती न्यू जर्सी में हुई लापता, अंग्रेजी नहीं आती, फैमिली या रिलेटिव भी नहीं

Published : Jun 29, 2025, 05:57 PM IST
bride

सार

US Arranged Marriage Mystery: भारत से अमेरिका शादी के लिए गई 24 वर्षीय Simran Simran न्यू जर्सी में लापता हो गई हैं। पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है। जानिए पूरी खबर, आखिरी बार कहां देखी गईं और पुलिस की जांच में अब तक क्या पता चला है।

US Arranged Marriage Mystery: न्यू जर्सी (New Jersey) में अरेंज्ड मैरिज के लिए भारत से अमेरिका पहुंची 24 वर्षीय भारतीय महिला सिमरन (Simran) लापता हो गई हैं। लिंडनवोल्ड पुलिस (Lindenwold Police) ने बताया कि सिमरन को आखिरी बार 20 जून को न्यू जर्सी पहुंचने के तुरंत बाद देखा गया था। सीसीटीवी फुटेज में वह फोन चेक करते और किसी का इंतजार करते हुए नजर आईं लेकिन उस वक्त कोई परेशानी में नहीं दिख रही थीं।

5 दिन बाद दर्ज हुई गुमशुदगी

पुलिस के अनुसार, सिमरन के अमेरिका आने के पांच दिन बाद यानी बुधवार को उनकी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज की गई। शुरुआती जांच में सामने आया कि सिमरन अरेंज्ड मैरिज के लिए अमेरिका आई थीं। हालांकि, पुलिस इस संभावना की भी जांच कर रही है कि कहीं शादी का बहाना बनाकर अमेरिका आने के लिए फ्री एयर टिकट का इस्तेमाल तो नहीं किया गया।

कोई रिश्तेदार नहीं, अंग्रेजी भी नहीं आती

लिंडनवोल्ड पुलिस ने बताया कि सिमरन का अमेरिका में कोई रिश्तेदार नहीं है और उन्हें अंग्रेजी भी नहीं आती। उनके पास सिर्फ इंटरनेशनल फोन है, जो सिर्फ वाई-फाई (Wi-Fi) पर काम करता है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि पुलिस उसके माता-पिता या किसी रिश्तेदार से भारत में भी संपर्क नहीं कर पा रही है। पुलिसिया बयान में कहा गया कि इस वक्त भारत में उनके परिवार का कोई पता नहीं है जिससे उनकी लोकेशन के बारे में जानकारी मिल सके। पुलिस हैरान भी है और परेशान भी। दरअसल, हैरान इसलिए क्योंकि अभी तक उसके परिवारीजन ने संपर्क करने की कोशिश नहीं की है और परेशान इसलिए है कि अगर युवती के साथ कोई हादसा हो गया तो उनकी जवाबदेही होगी।

कपड़े और पहचान का विवरण

सिमरन की लंबाई 5 फीट 4 इंच और वजन करीब 68 किलो है। उनके माथे के बाएं हिस्से पर छोटा सा कट का निशान है। आखिरी बार उन्होंने ग्रे स्वेटपैंट, सफेद टी-शर्ट, काले चप्पल और छोटे डायमंड स्टडेड इयररिंग्स पहने थे। 

पुलिस की अपील

जो भी लोग सिमरन की लोकेशन या उनसे जुड़ी कोई जानकारी जानते हैं, उनसे लिंडनवोल्ड पुलिस के डिटेक्टिव जो टोमासेट्टी (Detective Joe Tomasetti) से संपर्क करने की अपील की गई है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

बैटरी से निकली चिंगारी ने ली 20 जान, एक प्रेगनेंट महिला भी शामिल- देखें इंडोनेशिया आग का VIDEO
रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा से खुश क्यों है अमेरिका और चीन? जानें सबसे बड़ी वजह