US में भारतीय मूल के छात्र की यूनिवर्सिटी कैंपस में हत्या, कोरियाई रूममेट को इंडियाना पुलिस ने किया अरेस्ट

Published : Oct 06, 2022, 05:56 PM IST
US में भारतीय मूल के छात्र की यूनिवर्सिटी कैंपस में हत्या, कोरियाई रूममेट को इंडियाना पुलिस ने किया अरेस्ट

सार

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर यह पाया है कि स्टूडेंट को तेजी से किसी धारदार चीज पर मारा गया है जिसकी वजह से जख्म दिख रहे हैं। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि यह हमला बिना किसी के उकसावे पर किया गया है।

Indian Origin Student murdered in US: अमेरिका में भारतीय मूल के एक युवक की हत्या कर दी गई है। युवक का शव उसके हॉस्टल में मिला है। 20 वर्षीय स्टूडेंट का शव अमेरिका के इंडियाना स्टेट के एक हॉस्टल में मिला है। पुलिस ने मृतक भारतीय मूल के युवक के कोरियाई रूममेट को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने कहा कि इंडियानापोलिस के वरुण मनीष छेदा अपने हॉस्टल में मृत मिले हैं। वह Purdue University के स्टूडेंट थे। यूनिवर्सिटी कैंपस के McCutcheon हॉल में मृत पाए गए। छेदा विश्वविद्यालय में डेटा साइंस की पढ़ाई कर रहे थे।

कोरियाई रूममेट को पुलिस ले लिया पूछताछ के लिए हिरासत में...

भारतीय मूल के स्टूडेंट की हत्या के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतक के रूममेट को हिरासत में ले लिया है। युवक अपने कोरिसाई रूममेट के साथ हॉस्टल में रहता था। कोरिया का रहने वाला रूममेट, यूनिवर्सिटी का ही स्टूडेंट है। पर्ड्यू विश्वविद्यालय के पुलिस प्रमुख लेस्ली विएते ने बताया कि कोरिया के एक जूनियर साइबर सुरक्षा प्रमुख और अंतरराष्ट्रीय छात्र जी मिन जिमी शा ने पुलिस को मौत के बारे में जानकारी देने के लिए बुधवार को लगभग 12:45 बजे 911 पर कॉल किया। कॉल के डिटेल के बारे में पुलिस ने कुछ नहीं बताया है। 

पुलिस ने कहा कि 22 वर्षीय शा को 911 कॉल के कुछ मिनट बाद हिरासत में ले लिया गया है। आगे की जांच के लिए पुलिस स्टेशन ले जाया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना मैककचियन हॉल की पहली मंजिल के एक कमरे में हुई।

किसी धारदार चीज से लगी है चोट

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर यह पाया है कि स्टूडेंट को तेजी से किसी धारदार चीज पर मारा गया है जिसकी वजह से जख्म दिख रहे हैं। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि यह हमला बिना किसी के उकसावे पर किया गया है।

दोस्त ने फोन चिल्लाने की आवाज सुनी

मृतक स्टूडेंट के बचपन के दोस्त अरुणाभ सिन्हा ने एक टीवी चैनल को बताया कि छेदा मंगलवार की रात को ऑनलाइन गेम खेलने के साथ ही दोस्तों के साथ बातचीत कर रहा था। उसी दौरान उसको कॉल पर चिल्लाते हुए सुना।

यह भी पढ़ें: 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर आपत्तिजनक कमेंट करने पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने उदित राज को भेजा नोटिस

कुल्लू अंतरराष्ट्रीय दशहरा महोत्सव में पीएम मोदी ने कहा-दुनिया हमारे भारतीय समाज व जीवन को देखने को लालायित

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दुनिया का सबसे महंगा फाइटर जेट एफ-47: खतरनाक इतना कि तबाह कर दे कई शहर, जानें असली कीमत
मुनीर-शरीफ की अपने ही देश में घनघोर बेइज्जती, जानें कौन बना वजह?