62 यात्री ले जा रहा विमान क्रैश, समुद्र से निकल रहे शरीर और कपड़ों के चीथड़े; 1 मिनट में 10000 फीट आया नीचे

इंडोनेशिया में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां श्रीविजया एयरलाइंस का विमान उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद ही जावा समुद्र में क्रैश हो गया। विमान में सात बच्चों और छह क्रू मेंबर्स समेत 62 लोग सवार थे। उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही विमान का कंट्रोल टॉवर से संपर्क टूट गया था।

Asianet News Hindi | Published : Jan 10, 2021 2:33 AM IST / Updated: Jan 10 2021, 08:11 AM IST

जकार्ता. इंडोनेशिया में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां श्रीविजया एयरलाइंस का विमान उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद ही जावा समुद्र में क्रैश हो गया। विमान में सात बच्चों और छह क्रू मेंबर्स समेत 62 लोग सवार थे। उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही विमान का कंट्रोल टॉवर से संपर्क टूट गया था। बताया जा रहा है कि विमान 1 मिनट में 10 हजार फीट नीचे आया। हालांकि, अभी हादसे की वजह सामने नहीं आई है। 

इंडोनिया के ट्रांसपोर्ट मंत्रालय की ओर से बताया गया कि श्रीविजया SJ 182 का स्थानीय समय के अनुसार 2.40 बजे संपर्क टूट गया था। विमान ने जकार्ता के सुकर्णो-हट्टा हवाई अड्डे से पोंटिअनक के लिए उड़ान भरी थी। विमान 10 हजार फीट की ऊंचाई पर था। लेकिन सिर्फ एक मिनट में ही नीचे आ गया। 

Latest Videos

समुद्र से निकले शरीर और कपड़ों के चीथड़े
बताया जा रहा है कि विमान का संपर्क समुद्र के ऊपर टूटा था। ऐसे में समुद्र में विमान के मलबे को तलाशा जा रहा है। यहां खोजी जहाज, हेलिकॉप्टर और बचाव दल को तैनात किया गया। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, समुद्र से शरीर और कपड़ों के कुछ चीथड़े मिले हैं। इसके अलावा विमान का कुछ मलबा भी मिला है। वहीं, विमान में सवार यात्रियों के परिजन भी एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। हालांकि, इंडोनेशिया सरकार की ओर लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। 

 


26 साल पुराना था विमान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लापता विमान 26 साल पुराना बोइंग 737-500 है। इसे 1994 में अमेरिका की कॉन्टिनेंटल एयरलाइंस ने खरीदा था। इसके बाद श्रीविजया एयरलाइंस ने इसे खरीद लिया। 

 

 

2018 में भी हुआ था विमान हादसा
इससे पहले 2018 में इंडोनेशिया की लायन एयर की फ्लाइट समुद्र में क्रैश हो गई थी। इस हादसे में 189 लोगों की मौत हुई थी। इस विमान ने जकार्ता से उड़ान भरी थी और सिर्फ 12 मिनट बाद क्रैश हो गया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee