
नई दिल्ली। बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) भारत के दो दिवसीय दौरे पर आए हुए थे। इस दौरान उन्होंने गुजरात का भ्रमण किया। जेसीबी पर खड़े होकर उन्होंने फोटो भी खिंचवाई। बोरिस ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को अपना खास दोस्त भी कहा। वह लंदन के पूर्व मेयर रहे हैं और 2019 में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने थे। उन्होंने अपने जेरेमी हंट को करीब 47 हजार वोटों से हराया था।
अपने जीवन में बोरिस काफी रोचक शख्सियत हैं। इसी लिए शायद प्रधानमंत्री के तौर पर उनकी भारत यात्रा के दौरान जो स्वागत हुआ, उन्होंने इसे अद्भुत बताते हुए तुलना में सचिन तेंदुलकर और अमिताभ बच्चन जैसी शख्सियतों को जोड़ा। इस खबर के जरिए हम आपको बोरिस के जीवन से जुड़े कुछ रोचक तथ्य बताने जा रहे हैं।
- बोरिस को करीब से जानने वाले बताते हैं कि वे एक ईंट को बेहद भाग्यशाली मानते हैं। कहा जाता है कि वे जब 4 साल के थे तब से इसे अपने पास ही रखते हैं और साथ में ही लेकर सोते भी हैं।
- हाउस ऑफ कामन्स की कैंटीन में सबसे ज्यादा डोनट्स खाने वाला कोई शख्स है तो वह बोरिस जॉनसन हैं। उन्होंने 14 डोनट्स खाकर रिकॉर्ड कायम किया था।
- बेहद मजबूत शख्स बोरिस को स्टार वार्स से बेहद डर लगता है, इसलिए वे इसे कभी नहीं देखते। उनका मानना है कि इसे देख लिया तो रातभर डरावने सपने सताएंगे।
- बोरिस ने करीब 27 साल की उम्र में एलेग्रा मोस्टिन ओवन से शादी की थी। यह बोरिस की पहली शादी थी और करीब 6 साल तक चली।
- अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को लेकर उन्होंने विवादास्पद टिप्पणी की थी। बोरिस ने कहा था कि ओबामा केन्याई मूल के हैं और ब्रिटेन से नफरत करने वालों में से हैं।
- ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भले ही अपना खास दोस्त बताया है, मगर सच यह है कि उनके खास दोस्त का नाम था ट्रेवर। इसे उन्होंने करीब 14 साल पहले खो दिया।
- राजनीति में आने से पहले बोरिस पत्रकारिता करते थे। वे अखबार में बतौर रिपोर्टर भी रहे। मगर खबर में कुछ तथ्यात्मक गड़बड़ियों की वजह से उन्हें नौकरी से हटा दिया गया था।
यह भी पढ़ें:
खातिरदारी से खुश हुए बोरिस जॉनसन, कहा- खुद को सचिन तेंदुलकर और अमिताभ बच्चन जैसा महसूस कर रहा
बुलडोजर पर चढ़कर ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने दिया पोज, यूक्रेन संकट पर भारत को लेकर दिया यह बयान
UPDATE: भारत के दौरे पर ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन-साबरमती आश्रम में चलाया चरखा, गौतम अडानी से मिले
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।