YOGA से युद्ध में भी लोगों का भला होगा, वो कैसे, जानिए यूक्रेनी आर्ट टीचर का आइडिया, जो लाएगा लाइफ में चेंज

21 जून को पूरी दुनिया में आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस(International Yoga Day) मनाया जा रहा है। ये हैं यूक्रेन की रहने वालीं वेलेरिया एवगुस्ता, जो योग क्लास(yoga class) के जरिये अपने देश के लिए आर्थिक मदद जुटा रही हैं। योग दिवस के एक दिन पहले उन्होंने इस संबंध में एक फेसबुक पोस्ट की है।

वर्ल्ड न्यूज. ये हैं वेलेरिया एवगुस्ता( Valeria Avgusta) जो एक आर्ट टीचर हैं और लोगों को योगा की क्लास भी देती हैं। मूल रूप से यूक्रेन की रहने वालीं वेलेरिया इस समय USA के उपनगर क्लीवलैंड के एक शहर नॉर्थ रॉयलटन, ओहियो(North Royalton,CLEVELAND) में अपनी मां के पास रह रही हैं। उनका देश इस समय युद्ध से जूझ रहा है। लिहाजा अपने देश की मदद के लिए उन्होंने लोगों को योगा सिखाकर चैरिटी फंड(charity fund) जुटाने की एक पहल की है। बता दें कि  21 जून भारत समेत पूरी दुनिया में आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस(International Yoga Day) मनाया जा रहा है। 

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के ठीक एक दिन पहले वेलेरिया ने की एक फेसबुक पोस्ट
वेलेरिया ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट की है। इसमें लिखा-"मैं यूक्रेन के लिए रेग्युलर योगा क्लासेस ले रही हूं। मैं समान विचारधारा वाले लोगों को योगा क्लास के जरिये एकजुट कर रही हूं, जो अमेरिका में रहते हुए यूक्रेन की आजादी की लड़ाई में उसका सपोर्ट करते हैं। मैं इसमें अपनी एनर्जी(योग) का योगदान दे रही हूं। आप अपनी उपस्थिति और दान से इसमें मेरा समर्थन करते हैं। सारा पैसा यूक्रेन को जाता है।" वेलेरिया योगा सिखाने के लिए 15-20 डॉलर चार्ज कर रही हैं। इसे डोनेशन के तौर पर लिया जा रहा है।  बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध (russia ukraine war) को 21 जून को 119 दिन हो गए हैं। 

Latest Videos

पार्क में दे रही योग क्लास
वेलेरिया ने एक लोकल मीडिया को बताया कि युद्ध शुरू होने से ठीक एक हफ्ते पहले ओहियो आई थीं। वे अपनी मां के पूर्वोत्तर ओहियो स्थित घर के एक कमरे में अपनी आर्ट क्लास लेती थीं। वेलेरिया अपनी मां के पास सिर्फ एक महीने के लिए आई थीं,लेकिन युद्ध के चलते वापस नहीं जा सकीं। फिर उन्होंने अपने देश की मदद के लिए आइडिया निकाला। अब वे ट्रेमोंट के लिंकन पार्क(Tremont’s Lincoln Park) में गुरुवार और शनिवार को डोनेशन बेस्ड योगा क्लासेस ले रही हैं। वेलेरिया कहती हैं कि मैंने अपना सारा जीवन छोड़ दिया। अब मुझे एक नई शुरुआत करनी है। वेलेरिया ने सोशल मीडिया के जरिये लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो लोग डोनेशन बेस्ड योगा क्लास में शामिल होना चाहते हैं, वे उनसे संपर्क करें।वेलेरिया ने कहा कि वो अपने देश के लिए वो करना चाहती थीं, जो कर सकती हैं।"मैं एक आर्टिस्ट हूं और एक योगा इंस्ट्रक्टर भी, इसलिए मुझे आइडिया आया कि योगा यूक्रेन के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।"

यह भी पढ़ें
लद्दाख से लेकर सिक्किम तक बर्फ से ढंकी चोटियों पर भारतीय सेना के हिमवीरों ने किया योग, देखें खास तस्वीरें
जानिए मोदी ने कहा किया योग

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM