
नई दिल्ली. पाकिस्तान को 22 मई को क्रैश हुए प्लेन के मलबे से अलग-अलग देशों की 3 करोड़ रुपए वैल्यू की करंसी मिली है। ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि इतनी बड़ी रकम एयरपोर्ट और लगेज स्कैनर में क्यों नहीं पकड़ी गईं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह रकम 2 बैगों में मिली है।
लगेज की पहचान की जा रही है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबि, हादसे में मरने वाले लोगों और उनके लगेज की पहचान की जा रही है। बता दें कि 22 मई को लाहौर से कराची जा रहा प्लेन क्रैश हो गया था, जिसमें क्र मेंबर सहित 99 लोग थे। हादसे में सिर्फ 2 की जान बच पाई।
कराची इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास हुआ था हादसा
हादसा कराची इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास हुआ था, जिसमें 97 मृतकों में 9 बच्चे भी थे।
पायलट की तीन वॉर्निंग दी गई थी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआती जांच में पायलट की गलती सामने आ रही है। एयर ट्रैफिक कंट्रोल यानी एटीसी ने पायलट को तीन वॉर्निंग दी थीं। लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया।
जांच कमेटी पर उठने लगे हैं सवाल
पाकिस्तान के पायलट्स एसोसिएशन ने हादसे की जांच के लिए बनाई गई कमेटी पर सवाल उठाए हैं। एसोशिएशन के मुताबिक, जांच टीम में एक भी कमर्शियल पायलट नहीं रखा गया है।
कुछ रोचक और कुछ सेलेब्स वाले वीडियो, यहां क्लिक करके पढ़ें...
इंसानों की तरह होंठ हिलाकर बात करते हैं ये चिम्पांजी
लॉकडाउन 5.0 के लिए सरकार ने जारी की गाइडलाइन? क्या है सच
कुछ ऐसा होगा भविष्य का कॉफी शॉप
इस एक्टर ने सरेआम पत्नी को किया था Kiss
बहुत ही खतरनाक हो सकता है इस तरह का मास्क पहनना
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।