ईरान में बस हादसा: 28 पाकिस्तानी तीर्थयात्रियों की मौत

ईरान में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पाकिस्तान से करबला जा रहे 28 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार रात को ईरान के याज़्द प्रांत में हुआ। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बस में ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ।

Sushil Tiwari | Published : Aug 21, 2024 9:28 AM IST / Updated: Aug 21 2024, 02:59 PM IST

तेहरान: पाकिस्तान से तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस ईरान में पलट गई, जिससे 28 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया के हवाले से बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, यह हादसा मंगलवार रात को ईरान के याज़्द प्रांत में हुआ। पुलिस की प्रारंभिक रिपोर्ट में बताया गया है कि ब्रेकिंग सिस्टम में खराबी के कारण यह हादसा हुआ। 

हादसे में 23 लोग घायल भी हुए हैं। इनमें से सात लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे का शिकार हुई बस अल-हुसैन इब्न अली की याद में इराक जा रहे तीर्थयात्रियों को ले जा रही थी। हादसे में मरने वालों में 11 महिलाएं और 17 पुरुष शामिल हैं। ईरान के मीडिया ने पलटी हुई बस की तस्वीरें जारी की हैं। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई बस में सवार लोग पाकिस्तान के सिंध प्रांत के लरकाना के रहने वाले थे।  

Latest Videos

अल-हुसैन इब्न अली की याद में हर साल होने वाले इस तीर्थयात्रा में करीब 20 लाख शिया मुस्लिम श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं। यह तीर्थयात्रा इराक के नजफ से करबला तक 80 किलोमीटर की दूरी तय करती है। ईरान अपनी खराब सड़क व्यवस्था और यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए जाना जाता है। आंकड़ों के मुताबिक, ईरान में हर साल करीब 20,000 लोग सड़क हादसों में मारे जाते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया