कोयला खदान में धमाका, 50 से ज़्यादा की मौत

ईरान के तबास में एक कोयला खदान में हुए भयानक विस्फोट में 50 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है और 17 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 22, 2024 11:47 AM IST

ईरान में एक खदान में हुए भीषण विस्फोट में  50 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है और 17 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं।  यह हादसा पूर्वी ईरान के तबास में स्थित एक कोयला खदान में हुआ। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीथेन गैस रिसाव के कारण यह विस्फोट हुआ।  ईरान के सरकारी मीडिया ने बताया है कि विस्फोट के बाद तीन लोग अभी भी खदान में फंसे हुए हैं।  यह हादसा तबास में बीती रात को हुआ।  यह जगह ईरान की राजधानी तेहरान से 540 किलोमीटर दूर है।  बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त करीब 70 लोग कोयला खदान में काम कर रहे थे। 

प्रांतीय गवर्नर मोहम्मद जावद कनॉट ने एक बयान में राज्य मीडिया को मृतकों और घायलों की संख्या की पुष्टि की। ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने खदान में फंसे लोगों को बचाने और उनके परिवारों को सहायता प्रदान करने का आदेश दिया है। साथ ही, घटना की जांच के भी आदेश दिए गए हैं।  रईसी ने कहा, "तबास में एक कोयला खदान में हुए हादसे में हमारे कई देशवासियों की जान चली गई, यह जानकर बहुत दुख हुआ। मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।" 

Latest Videos

 

ईरान में खदानों में इस तरह के विस्फोट  पहले भी हो चुके हैं।  2013 में, दो अलग-अलग खदान हादसों में 11 मजदूरों की मौत हो गई थी। इसी तरह, 2009 में एक खदान हादसे में 20 लोगों की जान गई थी। वहीं, 2017 में हुए एक खदान विस्फोट में 42 लोग मारे गए थे। ईरान के खनन क्षेत्र में सुरक्षा मानकों का सही तरह से पालन न होना  बार-बार होने वाले इन हादसों और मौतों का एक बड़ा कारण माना जाता है। यहां खनन क्षेत्रों में आपातकालीन सेवाओं की भी कमी देखने को मिलती है। 

दुनिया के प्रमुख तेल उत्पादक देशों में से एक  ईरान में अन्य खनिज भी प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। देश में, खास तौर पर स्टील उद्योग में, सालाना लगभग 3.5 मिलियन टन कोयले की खपत होती है। हालांकि, ईरान की खदानें हर साल लगभग 1.8 मिलियन टन कोयला ही उत्पादन कर पाती हैं। ऐसे में, बाकी कोयले का आयात करना पड़ता है।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री