Israel Iran war: ईरानी मिसाइल अटैक से इजरायल में हॉस्पिटल तबाह, टॉप 5 अपडेट्स

Published : Jun 19, 2025, 01:03 PM ISTUpdated : Jun 19, 2025, 01:06 PM IST
Iran launched ballistic missiles on Israel

सार

ईरान ने इजरायल पर दर्जनों मिसाइलें दागीं, जिससे सोरोका अस्पताल तबाह हो गया। कई नागरिक इलाके प्रभावित हुए हैं और हताहतों की संख्या बढ़ रही है। इजरायल ने जवाबी कार्रवाई में ईरान के परमाणु संयंत्र पर हमला किया है।

Israel Iran Conflict: इजरायल और ईरान के बीच चल रही लड़ाई के सातवें दिन गुरुवार को ईरान ने बड़ा अटैक किया। ईरान की ओर से इजरायल पर एक बार में दर्जनों मिसाइल दागे गए। इनमें से कई नागरिक इलाकों में गिरे हैं। एक बड़ा हॉस्पिटल तबाह हो गया है।

इजरायली सैन्य अधिकारी ने कहा कि ईरान ने गुरुवार सुबह इजरायल पर “दर्जनों” बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। इनमें से “कई मिसाइलें” नागरिक क्षेत्रों पर गिरीं। इसके चलते दक्षिणी इजराइल में स्थित सोरोका अस्पताल (Soroka hospital) तबाह हुआ है।

 

 

इजरायल-ईरान जंग से जुड़े टॉप 5 अपडेट्स

1- रमत गान शहर में ईरानी हमले से भारी नुकसान

इजरायल की राष्ट्रीय आपातकालीन सेवा मैगन डेविड एडोम (एमडीए) द्वारा जारी वीडियो के अनुसार ईरानी मिसाइलों ने तेल अवीव के पास के एक इलाके पर हमला किया, जिससे नुकसान हुआ है।

 

 

फुटेज में तेल अवीव शहर के केंद्र से लगभग तीन मील दूर रमत गान शहर की एक सड़क पर कई ऊंची इमारतों को भारी नुकसान दिखाया गया है। आपातकालीन सेवा कर्मचारी और कई दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं। आसपास के घरों को भी काफी नुकसान हुआ है।

2- इजरायल के राष्ट्रपति बोले- ईरानी हमलों में नागरिकों को निशाना बनाया

इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग ने कहा कि ईरानी हमलों में नागरिकों को निशाना बनाया गया। सोरोका अस्पताल के प्रवक्ता के अनुसार, दक्षिणी इजरायली शहर बीर-शेवा में स्थित सोरोका मेडिकल सेंटर को ईरान के हमलों में भारी नुकसान पहुंचा है।

हर्जोग ने कहा, "मैं डॉक्टरों, रोगियों और बीर शेवा के निवासियों तथा आज सुबह पूरे इजरायल में हमला किए गए सभी शहरों के निवासियों को शक्ति और समर्थन भेजता हूं। ऐसे क्षणों में हमें याद दिलाया जाता है कि वास्तव में क्या दांव पर लगा है और हम किन मूल्यों की रक्षा कर रहे हैं।"

3- ईरान के हमले से इजरायल में 65 लोगों की मौत

गुरुवार सुबह ईरान द्वारा किए गए हमले के चलते इजरायल में 65 लोग घायल हुए हैं। इजराइल की आपातकालीन सेवाओं ने कहा कि तीन लोगों की हालत गंभीर है, जिनमें एक 80 साल के पुरुष और लगभग 70 साल की दो महिलाएं शामिल हैं। दो लोगों की हालत भी “मध्यम” है और 42 लोगों को छर्रे और विस्फोट के कारण मामूली चोटें आई हैं। शेल्टर की ओर भागते समय 18 अन्य लोग घायल हो गए।

4- इजराइल ने ईरान के अराक परमाणु संयंत्र पर किया हमला

इजराइल ने ईरान के अराक भारी जल रिएक्टर पर हमला किया है। यह तेहरान से लगभग 250 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित परमाणु संयंत्र है। ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी IRIB ने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह 6 बजे संयंत्र पर दो प्रोजेक्टाइल दागे गए। संयंत्र को कोई गंभीर नुकसान नहीं पहुंचा है। एक इजराइली सैन्य अधिकारी ने पुष्टि की कि उसके लड़ाकू विमानों ने परमाणु संयंत्र पर हमला किया। यहां प्लूटोनियम तैयार किया जाता है। इससे परमाणु हथियार बनाया जा सकता है।

5- इजरायली सेना को मिले ईरान पर हमले तेज करने का आदेश

इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने कहा कि उन्होंने और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायली सेना को ईरान में “रणनीतिक लक्ष्यों के खिलाफ हमले तेज करने” का निर्देश दिया है। यह निर्देश ईरान द्वारा इजरायल के शहरों पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला करने के बाद दिया गया।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

US में 80000 वीजा कैंसल होने के बीच जानें दुनिया में कितने तरह के VISAS होते हैं?
ईगोबाज ट्रंप के सामने नहीं झुक रहा भारत, US राष्ट्रपति ने दी और टैरिफ लगाने की धमकी-क्या नुकसान होगा?