Donald Trump ने ईरान को दी चेतावनी, कहा- ऐसी बमबारी करूंगा कि पहले कभी…

Published : Mar 31, 2025, 09:37 AM IST
Donald Trump

सार

Donald Trump: ईरान और अमेरिका के बीच तनाव चरम पर है, और हालात युद्ध की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं। ट्रंप की धमकी के बाद ईरान पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है।

Donald Trump: अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उसने अमेरिका के साथ नया परमाणु समझौता नहीं किया, तो उसे अब तक की सबसे भयावह बमबारी का सामना करना पड़ेगा। ट्रंप ने ईरान पर द्वितीयक टैरिफ लगाने की भी धमकी दी है, जिससे उसके आर्थिक हालात और खराब हो सकते हैं।

अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ा तनाव

अमेरिका और ईरान के बीच तनाव अपने चरम पर पहुंच चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के मानें तो ईरान ने भी जवाबी कार्रवाई की पूरी तैयारी कर ली है। ईरान की सेना ने पनी मिसाइलों को रेडी टू लॉन्च मोड में तैनात कर दिया है। एक्स पोस्ट पर ईरान की सेना ने घोषणा की कि उनकी मिसाइलें सभी भूमिगत ठिकानों में लॉन्चरों पर लोड कर दी गई हैं और वे किसी भी समय दागी जा सकती हैं।

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस के बाहर खड़े 200 साल पुराने ऐतिहासिक पेड़ को काटने का दिया आदेश

डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को दी धमकी

एनबीसी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को कड़ी धमकी दी। उन्होंने कहा, "अगर ईरान हमारे साथ परमाणु समझौता नहीं करता, तो उसे अब तक की सबसे भयानक बमबारी का सामना करना पड़ेगा। यह ऐसा हमला होगा, जैसा उन्होंने पहले कभी नहीं देखा होगा।" ट्रंप ने यह भी कहा कि अगर ईरान समझौता करने से इनकार करता है, तो अमेरिका उस पर द्वितीयक टैरिफ भी लगाएगा, जिससे उसकी अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हो सकता है।

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?
न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?