Iran Anti America protest: ईरान में क्यों हो रहा अमेरिका विरोधी प्रदर्शन, 'Death to America' के नारे

Published : Feb 10, 2025, 07:15 PM ISTUpdated : Feb 10, 2025, 07:17 PM IST
Iran Anti America protest

सार

ईरान में 1979 की क्रांति की वर्षगांठ पर व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए। राष्ट्रपति ने अमेरिका और डोनाल्ड ट्रंप पर इस्लामी गणराज्य को कमजोर करने की साजिश रचने का आरोप लगाया

Anti America protest in Iran: ईरान में सोमवार को 1979 की इस्लामी क्रांति की वर्षगांठ मनाई गई। इस्लामी क्रांति में अमेरिकी समर्थित सरकार का तख्ता पलट किया गया था। इस प्रदर्शन में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। उग्र प्रदर्शन के दौरान अमेरिकी और इजरायली झंड़े का जलाने के साथ डेथ टू अमेरिका और डेथ टू इजरायल के खूब नारे लगे। ईरानी शासन ने अमेरिका के सामने नहीं झुकने की और बेंजामिन नेतन्याहू को सलाखों के पीछे लाने की कसमें खायी। ईरान रेवोल्युशन डे पर राष्ट्रपति ने अमेरिका और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रंप ईरान को घुटनों पर लाने की कोशिश कर रहे हैं।

तेहरान की सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब

ईरान के कई शहरों में इस मौके पर विशाल प्रदर्शन हुए। राजधानी तेहरान में हजारों लोग आज़ादी टॉवर की ओर बढ़े, जहां ईरानी झंडे लहराए गए और अमेरिका व इजरायल विरोधी नारे (Death to America and Death to Israel) लगाए गए। दक्षिण के शिराज, बंदर अब्बास, पश्चिम के करमनशाह, उत्तर के रश्त और पवित्र शहर मशहद में भी हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के पोस्टर और तेहरान समर्थित हिज़्बुल्लाह के झंडे लहराए।

 

 

ईरानी राष्ट्रपति ने बोला ट्रंप पर हमला

ईरानी राष्ट्रपति ने अपने भाषण में कहा: ट्रंप कहते हैं कि वे बातचीत करना चाहते हैं लेकिन उसी समय वे हमारी क्रांति को कमजोर करने की साजिशों पर हस्ताक्षर करते हैं। ईरान कभी किसी बाहरी ताकत के आगे नहीं झुकेगा।

ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा

डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने के बाद से अमेरिका-ईरान तनाव बढ़ गया है। ट्रंप ने हाल ही में ईरान पर नए प्रतिबंध लगाए हैं और 2015 के परमाणु समझौते को तोड़ने का समर्थन किया है।

ट्रंप और नेतन्याहू का पुतला जलाया

प्रदर्शन में शामिल 52 वर्षीय शिक्षिका परवानेह समखानी ने कहा: संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ बातचीत करना व्यर्थ है क्योंकि वे हमेशा झूठ बोलते हैं। 24 वर्षीय दुकानदार मेहदी सजादफर ने कहा: ट्रंप के वापस आने के साथ इतिहास खुद को दोहरा रहा है। अमेरिका की हर बात झूठ पर आधारित है। प्रदर्शन के दौरान ट्रंप और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कैरिकेचर भी जलाए गए।

ईरान के 10 दिवसीय समारोह की शुरुआत

हर साल 31 जनवरी को ईरान में इस्लामी क्रांति की शुरुआत का जश्न मनाया जाता है। यह वही दिन है जब 1979 में अयातुल्ला रूहुल्लाह खोमैनी निर्वासन से तेहरान लौटे थे। इस बार ट्रंप के प्रतिबंधों की घोषणा के बाद ईरानी अधिकारियों ने नागरिकों से बड़े स्तर पर इन समारोहों में भाग लेने का आग्रह किया था।

अमेरिका-ईरान तनाव में और बढ़ोतरी

ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि अगर ईरान ने उनकी हत्या की योजना बनाई तो वह ईरान को मिटा देंगे। इस बयान के बाद तेहरान में गुस्सा और भड़क गया है। ईरान सरकार का कहना है कि अमेरिका उनके देश को विभाजित करना चाहता है लेकिन जनता एकजुट होकर इस साजिश को नाकाम करेगी।

यह भी पढ़ें:

India's Got Latent show: रणवीर अल्लाहबादिया के बयान पर विवाद, राजनैतिक दलों ने क्या कहा?

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

पुतिन अब तक एक बार भी पाकिस्तान क्यों नहीं गए? पाक एक्सपर्ट ने खुद गिनाई वजह
13 लोगों के हत्यारे को पीड़ित के 13 वर्षीय रिश्तेदार ने 80 हजार लोगों के सामने दी फांसी