ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के कर्नल सैय्यद खोडाई की निर्मम हत्या, गोलियां से छलनी खून से लथपथ शरीर कार में मिली

ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के मेंबर कर्नल सैयद खोडाई की बंदूकधारियों ने तेहरान में गोली मारकर हत्या कर दी। गार्ड्स ने इस हत्याकांड के पीछे विदेशी ताकतों का शह बताते हुए जांच की बात कही है।

तेहरान। ईरान की राजधानी तेहरान में रिवोल्यूशनरी गार्ड्स के एक सदस्य को अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। राजधानी के मोहहेदीन-ए-इस्लाम स्ट्रीट में बाइक सवार लोगों ने बंदूक से हमला कर रिवोल्यूशनरी गार्ड्स की हत्या को अंजाम दिया। 

राज्य समाचार एजेंसी आईआरएनए ने कहा कि सैय्यद खोदाई की तेहरान के मोहहेदीन-ए इस्लाम स्ट्रीट में दो मोटरसाइकिल सवारों द्वारा किए गए एक बंदूक हमले के दौरान हत्या कर दी गई थी। एजेंसी ने उन्हें अभयारण्य के रक्षक के रूप में वर्णित किया है। सीरिया या इराक में इस्लामी गणराज्य की ओर से काम करने वाले किसी भी व्यक्ति का वर्णन करने के लिए इस शब्द का इस्तेमाल किया जाता है।

Latest Videos

खोडाई एक कर्नल के रूप में कार्यरत थे

ईरान की सेना की वैचारिक शाखा इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स ने खोडाई को एक कर्नल के रूप में पहचाना है। अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक बयान में, गार्ड्स ने इस हत्या को आतंकवादी कृत्य बताते हुए निंदा की है। गार्ड्स ने दावा किया कि आतंकी कृत्य का लिंक संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके सहयोगियों से है। यह हत्याकांड वैश्विक अहंकार से जुड़े तत्वों की शह पर किया गया है।

हत्यारों की पहचान करेंगे रिवोल्यूशनरी गार्ड्स

ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने कहा कि उन्होंने कर्नल खोडाई की हत्या में शामिल हमलावरों की पहचान करने के लिए एक जांच शुरू कर दी गई है। IRNA के अनुसार, खोडाई पर रविवार की शाम करीब 4:00 बजे (1130 GMT) घर लौटते वक्त हमला किया गया। उन पर ताबड़तोड़ पांच गोलियां दागी गई हैं। हमलावरों ने खोडाई की हत्या उनके कार में ही कर दी। मीडिया में आए फोटो में खोडाई अपनी कार में बैठे हुए खून से लथपथ पड़े हैं। पूरे कपड़े खून से सने हुए दिख रहे हैं। सीट बेल्ट से बंधे बंधे ही खोडाई ने दम तोड़ दिया। सामने व दरवाजे की शीशे की तरफ से उन पर गोलियां बरसाई गई हैं।

यह भी पढ़ें:

बीजेपी के एक और सांसद अर्जुन सिंह ने छोड़ी पार्टी, विधायक पवन सिंह भी बोल सकते हैं बॉय

मौत का ऐसा दर्दनाक तरीका शायद ही कोई चुने, कितनी बेबस होंगी मां व दो बेटियां कमरे को गैस चैंबर में बदलते वक्त

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'